69000 शिक्षक भर्ती :: कम गुणांक वाले अभ्यर्थी के चयन पर जवाब तलब

69000 शिक्षक भर्ती :: कम गुणांक वाले अभ्यर्थी के चयन पर जवाब तलब 



इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती में कम गुणांक वाले अभ्यर्थियों का चयन कर लेने और अधिक गुणांक वाले को चयनित नहीं करने पर प्रदेश सरकार से जानकारी  मांगी है। कोर्ट ने कहा है कि चयनित हुए कम गुणांक वाले अभ्यर्थियों की भी जानकारी कोर्ट में उपलब्ध कराई जाए। अर्चना सिंह की याचिका पर यह आदेश न्यायमूर्ति अजय भनोट ने दिया है। 

याची के अधिवक्ता अग्निहोत्री कुमार त्रिपाठी का कहना था कि उसे 61.0055 गुणांक प्राप्त हुए हैं। उसका चयन नहीं किया गया जबकि 61.0043, 61.0049 और 61.0048 गुणांक पाने वाले तीन अभ्यर्थियों को चयनित कर लिया गया है। तीनों चयनित अभ्यर्थी याची की कटेगरी के ही हैं। कोर्ट ने बेसिक शिक्षा परिषद को इस मामले में तीन फरवरी तक जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।

 

👉Download Govt Jobs UP Android App


Post a Comment

Previous Post Next Post