69000 Assistant Teacher Appointment: सुबह नौ बजे से शुरू होगी काउंसिलिंग, समय से पहुंचें अभ्यर्थी , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट
बेसिक शिक्षा परिषद की 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती में चयनित व नियुक्ति-पत्र प्राप्त कर चुके अभ्यर्थियों का इंतजार अब खत्म होने को है। 27 जनवरी को सुबह नौ बजे से शुरू होने वाली काउंसिलिंग में सबसे पहले दिव्यांग अभ्यर्थी शामिल होंगें। उनके बाद महिलाओं को अपनी च्वाइस लाक करने का मौका मिलेगा।
जिला बेसिक शिक्षाधिकारी राजीव कुमार यादव ने बताया 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया के प्रथम एवं द्वितीय चरण में नियुक्ति पत्र प्राप्त कर चुके अभ्यर्थी, जिन्हें अब तक विद्यालय आवंटित नहीं किया गया है, वह 27 जनवरी को होने वाली इस काउंसिलिंग में शामिल होंगे।
यह रहेगा समय
सुबह नौ से 10 बजे तक सभी दिव्यांग महिला और पुरुष अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में होगी। सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक सभी महिला अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। इन दोनों ही श्रेणी के अभ्यर्थियों को रिक्त पद और विद्यालय की सूची दिखाकर च्वाइस ली जाएगी। इसके बाद सभी पुरुष और छूट हुए अभ्यर्थियों को रोस्टर के अनुसार विद्यालय आवंटित किया जाएगा।