69000 शिक्षक भर्ती :: दूसरे चरण में चयनित 36590 शिक्षकों को स्कूलों का आवंटन 25 से , 30 तक करना होगा कार्यभार ग्रहण , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट
बेसिक शिक्षा परिषद के 58285 शिक्षकों को लंबे इंतजार के बाद बड़ी राहत मिली है। नव चयनित शिक्षकों का स्कूल आवंटन और अंतर जिला तबादला आदेश गुरुवार को एक साथ जारी हुआ है। नव चयनित पांच दिसंबर से तो अंतर जिला तबादला वाले शिक्षक 31 दिसंबर से आदेश की प्रतीक्षा कर रहे थे। इनका स्कूल आवंटन आनलाइन होगा। शासन के निर्देश पर परिषद सचिव प्रताप सिंह बघेल ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया है कि इसका कड़ाई से अनुपालन करें।
अंतर जिला तबादला : बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों के 21695 शिक्षकों की अंतर जिला तबादला सूची 31 दिसंबर को जारी हुई थी। शिक्षकों ने इसके लिए दिसंबर 2019 व जनवरी 2020 में आनलाइन आवेदन किया था। परिषद सचिव प्रताप सिंह बघेल ने बीएसए को निर्देश दिया है कि हर जिले से स्थानांतरित शिक्षकों को 27 व 28 जनवरी को कार्यमुक्त किया जाए। वे शिक्षक संबंधित जिलों में 29 व 30 जनवरी को ज्वाइन करेंगे। यह भी निर्देश है कि स्थानांतरित शिक्षकों के ज्वाइन करने व पदस्थापित होने के बाद नव चयनित शिक्षकों को शासनादेश के तहत ज्वाइन कराया जाए।