एसएससी कांस्टेबल जीडी भर्ती में केरल रीजन का भी परिणाम घोषित , कुल 55915 चयनित
कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने कांस्टेबल जीडी परीक्षा 2018 का पूरा परिणाम जारी कर दिया है। आयोग की ओर से 21 जनवरी को केरल को छोड़कर कुल 54411 अभ्यर्थियों का परिणाम जारी किया था। कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद अब आयोग ने केरल का भी परिणाम घोषित कर दिया है। केरल राज्य का चयन पूरा होने के बाद अब कुल चयनितों की संख्या 55915 हो गई है। इसमें 47582 पुरुष और 8333 महिलाएं हैं।