डेली करंट अफेयर्स ::; 22 जनवरी के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स के घटनाक्रम एक पंक्ति में , क्लिक करे और पढ़े
• वह राज्य सरकार जिसने हाल ही में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MGNREGA) के तहत कार्य दिवसों की संख्या को मौजूदा 100 दिनों से बढ़ाकर 150 दिन करने की घोषणा की है- उत्तराखंड
• अडानी समूह ने हाल ही में जितने हवाई अड्डों के विकास, संचालन और प्रबंधन के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के साथ एक रियायत समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं- तीन
• वह राज्य सरकार जिसने बागवानी विकास मिशन की घोषणा की- गुजरात
• जिस ट्रेन का नाम बदलकर नेताजी एक्सप्रेस कर दिया गया है - हावड़ा कालका मेल
• भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने धोखाधड़ी के बारे में उसे बताने में देरी के लिए स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक पर जितने करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है- 2 करोड़ रुपये
• जकार्ता में आसियान सचिवालय में भारत का अगला राजदूत जिसे नियुक्त किया गया है- जयंत खोबरागडे
• जिस बॉलीवुड अभिनेता के नाम पर दक्षिणी दिल्ली के एंड्रयूज गंज में एक सड़क का नामकरण किया जाएगा- सुशांत सिंह राजपूत
• सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय तथा जिस संस्था ने प्राकृतिक आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में सहयोग के लिए एक सहमति पत्र पर हस्तालक्षर किए हैं- डीआरडीओ