बीएड प्रवेश प्रक्रिया 2020 :: बीएड में खाली रह गयी इस बार 60,000 सीटें , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट

बीएड प्रवेश प्रक्रिया  2020 :: बीएड में खाली रह गयी इस बार  60,000 सीटें , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट 



उत्तर प्रदेश में बीएड की कुल 60798 सीटें खाली रह गई हैं। कॉलेज स्तर पर सीधे दाखिले की सुविधा के बावजूद इनमें अभ्यर्थी दाखिले लेने नहीं पहुंचे। विश्वविद्यालय प्रशासन ने दाखिले की प्रक्रिया बंद कर दी है।

लखनऊ विश्वविद्यालय ने इस बार बीएड के लिए प्रवेश परीक्षा कराई थी। कई चरणों की काउंसलिंग के बावजूद अभ्यर्थियों के न आने पर लखनऊ विश्वविद्यालय ने कॉलेजों को सीधे दाखिले देने की सुविधा दी थी। पहले सीधे काउंसलिंग 27 दिसंबर तक कराई थी।

 इसके बाद इसे 31 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया था। इस अवधि तक अभ्यर्थी कॉलेजों में सीधे दाखिले ले सकते थे। लेकिन अंतिम तिथि तक केवल 1,83,909 अभ्यर्थियों ने ही एडमिशन लिया। जो लोग कालेज पहुंचे उन्हें विश्वविद्यालय ने सीट आवंटित कर दी। प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों में बीएड की कुल 2,44,701 सीटें थी। इस तरह कुल 60,798 सीटें खाली रह गई हैं। 
संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड 2020 की राज्य समन्वयक प्रोफेसर अमिता बाजपेई ने बताया की काउंसलिंग का यह अंतिम चक्र था। 



 


👉Download Govt Jobs UP Android App

Post a Comment

Previous Post Next Post