वीकली करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में : 04 जनवरी से 09 जनवरी 2021 तक , क्लिक करे और पढ़े

वीकली करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में : 04 जनवरी से 09 जनवरी 2021 तक , क्लिक करे और पढ़े 





• केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में भारत और जिस देश के बीच ‘निर्दिष्टर कुशल कामगारों' की सहभागिता से जुड़े समझौता ज्ञापन पर हस्ता क्षर की मंजूरी प्रदान कर दी- जापान


• जिस राज्य सरकार ने ‘किसान सूर्योदय योजना’ लागू की है- गुजरात


• हाल ही में जिस देश ने मृत्युदंड को समाप्त कर दिया है- कजाकिस्तान


• केंद्र सरकार ने देश के कुछ राज्यों में बर्डफ्लू के मद्देनजर राज्य सरकार द्वारा किए गए उपायों की निगरानी के लिए जिस शहर में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है- नई दिल्ली


• किसने वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (डब्ल्यूडीएफसी) के 306 किलोमीटर लंबे रेवाड़ी-मदार खंड का उद्घाटन किया- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी


• भारत और जिस देश ने मध्यम रेंज की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल (एमआरएसएएम) रक्षा प्रणाली का सफलापूर्वक परीक्षण किया- इजराइल


• जिसे दूसरी बार अमेरिकी संसद प्रतिनिधि सभा का स्पीकर नियुक्त किया गया है- नैंसी पेलोसी


• आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश के रूप में जिसे नियुक्त किया गया है- अरूप कुमार गोस्वामी


• हाल ही में जिस देश ने वर्ष 2015 के परमाणु समझौते का उल्लंघन करते हुए एक भूमिगत इकाई में 20 प्रतिशत तक यूरेनियम का संवर्द्धन शुरू कर दिया है- ईरान


• हाल ही में जिसने भारतीय सेना की मानवाधिकार सेल के प्रथम अतिरिक्त महानिदेशक (मानवाधिकार) का पदभार संभाला है- मेजर जनरल गौतम चौहान


• संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में अस्थायी सदस्य के तौर पर भारत का जितने साल का कार्यकाल 04 जनवरी 2021 से शुरू हो गया- दो साल


• हेमा कोहली ने जिस राज्य के चीफ जस्टिस के रूप में शपथ ली है- तेलंगाना


• प्रवासी भारतीय दिवस जिस दिन मनाया जाता है -9 जनवरी



• जिस राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भुवनेश्वर में देश के पहले फायर पार्क का आनलाइन लोकार्पण किया- उड़ीसा


• कोरोना महामारी के बीच दक्षिण कोरिया और जिस देश ने संयुक्त रूप से वायु सेनाभ्यास किया- अमेरिका


• ब्लूमबर्ग की तरफ से जारी की जाने वाली अरबपतियों की सूची में जो दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं- एलन मस्क


• केंद्र सरकार ने लद्दाख में सिंधु नदी पर 144 मेगावाट की जितने जलविद्युत परियोजनाओं को मंजूरी दे दी है- आठ


• हाल ही में जिस मशहूर फैशन डिजाइनर का तमिलनाडु के कोयंबटूर में निधन हो गया- सत्य पॉल


• केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2020-2021 में जीडीपी की विकास दर जितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है -7.7 प्रतिशत


• केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए जितने करोड़ रुपये की मंजूरी दी- 28,400 करोड़ रुपये


• जिस राज्य सरकार ने हाल ही में घोषणा की कि वह तमिल भाषा और संस्कृति की रक्षा के लिए एक तमिल अकादमी की स्थापना करेगी- दिल्ली


• विश्व ब्रेल दिवस (World Braille Day) जिस दिन मनाया जाता है- 4 जनवरी


• वियतनाम ने हाल ही में अपनी आकर्षक कीमतों के कारण जिस देश से खाद्यान्न, विशेषकर चावल खरीदना शुरू किया है- भारत



• जिसने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 05 जनवरी को कोच्चि-मंगलुरु प्राकृतिक गैस पाइपलाइन का उद्घाटन किया- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी


• जिस राज्य के पौंग बाँध में रहस्यमय परिस्थितियों में 1700 से अधिक प्रवासी पक्षियों की मौत हो गई है- हिमाचल प्रदेश


• अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) के नए अध्यक्ष जो बन गए हैं- डॉ संजय कपूर


• वह खिलाड़ी जो टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड के लिए सात हजार रन बनाने वाला तीसरा खिलाड़ी बन गया है- केन विलियमसन


• कोरोना के नए वायरस के खतरे को देखते हुए जिस देश में लगभग डेढ़ महीने के सख्त लॉकडाउन का ऐलान किया गया है- ब्रिटेन


• जिस राज्य सरकार ने ओलम्पिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को तीन करोड़ रूपए देने की घोषणा की है- राजस्थान


• वह देश जिसने हाल ही में पाकिस्तानी महिलाओं के लिए मलाला यूसुफजई अधिनियम पारित किया है- अमेरिका


• जिस केंद्रीय मंत्री ने वर्चुअल एग्री इंडिया हैकाथॉन 2020 का उद्घाटन किया है- नरेंद्र सिंह तोमर


• वह देश जिसने हाल ही में हिंद महासागर में पानी के अंदर ड्रोन का एक बेड़ा तैनात किया है- चीन


• जिस राज्य सरकार ने किसानों की आय को दोगुना करने हेतु एक विशेष कार्यक्रम शुरू करने की घोषणा की है- उत्तर प्रदेश



• हाल ही में जिस देश ने अपने राष्ट्रगान में एक शब्द को बदल दिया है- ऑस्ट्रेलिया


• एशियाई विकास बैंक (एडीबी) असम में बिजली उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिये जितने करोड़ डॉलर का कर्ज देगा- 23.1 करोड़ डॉलर


• जिस देश के प्रतिष्ठित गायक गेरी मार्सडन का 78 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है- इंग्लैंड


• रेल मंत्रालय ने हाल ही में जिनके लिए किराए में मिलने वाली छूट को बंद कर दिया है- खिलाड़ियों को मिलने वाली छूट


• एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने जिस राज्य में बागवानी को बढ़ावा देने के लिए 10 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं- हिमाचल प्रदेश


• केन्द्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने हाल ही में जिस शहर में असम राइफल्स पब्लिक स्कूल (एआरपीएस) का खेलो इंडिया स्पोर्ट्स स्कूल के रूप में शुभारंभ किया- शिलांग


• भारत में ब्रिटेन का उच्चायुक्त जिसे नियुक्त किया गया है - एलेक्जेंडर एलिस


• जिस राज्य के खंडवा जिले में नर्मदा नदी पर बन रहे 600 मेगावाट वाले विश्व के सबसे बड़े तैरते हुए सौर ऊर्जा परियोजना से वर्ष 2022-23 से सौर ऊर्जा मिलने लगेगी- मध्यप्रदेश



• हाल ही में जिस देश ने वर्ष 2015 के परमाणु समझौते का उल्लंघन करते हुए एक भूमिगत इकाई में 20 प्रतिशत तक यूरेनियम का संवर्द्धन शुरू कर दिया है- ईरान


• हाल ही में जिसने भारतीय सेना की मानवाधिकार सेल के प्रथम अतिरिक्त महानिदेशक (मानवाधिकार) का पदभार संभाला है- मेजर जनरल गौतम चौहान


• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने बर्ड फ्लू के कारण एवियन इंफ्लूएंजा वायरस के बढ़ते प्रकोप देखते हुए आपदा घोषित कर दिया है- केरल


• कोरोना के बढ़ते कहर के बीच ब्रिटेन के बाद अब जिस देश ने दोबारा सख्त लॉकडाउन लागू करने का फैसला किया है- जर्मनी


• कोरोना वायरस संकट के कारण ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन का इस माह का जिस देश का दौरा टल गया है- भारत


• द क्रानिकल ऑफ फिलैंथ्रॉफी की रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2020 में दुनिया में सबसे ज्यादा दान जिस व्यक्ति ने दिया है- जेफ बेजोस


• आरबीआई ने हाल ही में जुर्माना वसूली और संग्रह गतिविधियों समेत विभिन्न दिशानिर्देशों के उल्लंघन को लेकर जिस पर 2.5 करोड़ रूपए का जुर्माना लगाया है- बजाज फाइनेंस लिमिटेड




👉Download Govt Jobs UP Android App

Post a Comment

Previous Post Next Post