UPSSSC: कनिष्ठ सहायक की आशुलिपि व टंकण परीक्षा का कार्यक्रम तय , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट

 UPSSSC: कनिष्ठ सहायक की आशुलिपि व टंकण परीक्षा का कार्यक्रम तय , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट 




उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने कृषि उत्पादन मंडी परिषद (संयुक्त संवर्ग) भर्ती परीक्षा-2018 तथा कनिष्ठ सहायक व कनिष्ठ लिपिक भर्ती परीक्षा- 2016 (।।) की आशुलिपि व टंकण परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिया है।


सम्मिलित कनिष्ठ सहायक व कनिष्ठ लिपिक भर्ती में 536 रिक्त पदों के लिए सम्पन्न लिखित परीक्षा में हिंदी टंकण व अंग्रेजी टंकण परीक्षा के लिए 4264 अभ्यर्थी पात्र पाए गए थे। आयोग के चेयरमैन प्रवीर कुमार ने बताया है कि इन अभ्यर्थियों की हिंदी टंकण व अंग्रेजी टंकण परीक्षा 13 जनवरी से 23 जनवरी 2021 तक होगी।


इसी तरह कृषि उत्पादन मंडी परिषद के अधीन आशुलिपि, कनिष्ठ सहायक (सामान्य चयन) व कनिष्ठ सहायक (विशेष चयन) के रिक्त पद क्रमशः 10, 18 व 17 (कुल 45 पदों) के लिए 261 अभ्यर्थी आशुलिपि व टंकण परीक्षा के लिए चयनित हुए थे। इन सभी की आशुलिपि व टंकण परीक्षा 12 जनवरी 2021 को आयोजित की जाएगी।

प्रवीर ने बताया है कि दोनों ही भर्तियों से संबंधित टंकण तथा आशुलिपि परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र, तिथि व पाली के संबंध में जानकारी आयोग की वेबसाइट के माध्यम से अलग से दी किया जाएगी।

👉Download Govt Jobs UP Android App


Post a Comment

Previous Post Next Post