UPPSC खंड शिक्षा अधिकारी मुख्य परीक्षा 2019 का आयोजन आज , 4173 अभ्यर्थी होने प्रदेश में विभिन्न परीक्षा केन्द्रो पर परीक्षा में शामिल , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की ओर से खंड शिक्षाधिकारी (बीईओ) परीक्षा रविवार को होगी। आयोग की ओर से मुख्य परीक्षा के लिए सफल 4173 अभ्यर्थियों के लिए प्रयागराज, लखनऊ एवं गाजियाबाद में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
आयोग की ओर से 309 पदों के लिए हो रही परीक्षा में प्रयागराज में 1953, लखनऊ में 1555 एवं गाजियाबाद में 665 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। दो पालियों में हो रही मुख्य परीक्षा में पहली पाली 9.30 से 12.30 बजे और दूसरी पाली दो से पांच बजे के बीच होगी।