UPPSC पीसीएस 2019 का इंटरव्यू अब 26 जनवरी के बाद , सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के कारण आयोग बाद में कराएगा इंटरव्यू , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने पीसीएस-2019 की मुख्य परीक्षा का परिणाम तो जारी कर दिया, लेकिन इंटरव्यू 26 जनवरी के बाद ही शुरू कराया जा सकेगा। जनवरी के दूसरे एवं तीसरे में सिविल सेवा मुख्य परीक्षा होने के कारण पीसीएस-2019 के इंटरव्यू में बाधा आ रही है। ऐसे में पीसीएस-2020 के अभ्यर्थियों के लिए अब चयन के अवसर नहीं बढ़ सकेंगे।
संघ लोक सेवा आयोग की ओर से सिविल सेवा मुख्य परीक्षा-2020 का कार्यक्रम जारी किया जा चुका है। मुख्य परीक्षा आठ, नौ, 10, 16 एवं 17 जनवरी को आयोजित की जाएगी। पीसीएस-2019 की मुख्य परीक्षा में सफल होने वाले तमाम अभ्यर्थियों ने सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के लिए भी क्वालीफाई किया है। सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के बाद 21 से 25 जनवरी तक पीसीएस-2020 की मुख्य परीक्षा प्रस्तावित है, जिसका कार्यक्रम आयोग जारी कर चुका है। ऐसे में 26 जनवरी तक इंटरव्यू कराने की परिस्थिति नहीं बन पा रही है। अभ्यर्थियों को उम्मीद थी कि आयोग जल्द ही पीसीएस-2019 का इंटरव्यू कार्यक्रम जारी करेगा और 21 जनवरी को पीसीएस-2020 की मुख्य परीक्षा शुरू होने से पहले पीसीएस-2019 का अंतिम चयन परिणाम जारी कर देगा।
लेकिन, अब ऐसा नहीं होगा और न ही पीसीएस-2020 के अभ्यर्थियों के लिए चयन के अवसर बढ़ सकेंगे। आयोग ने पीसीएस-2018 का अंतिम चयन परिणाम पीसीएस-2019 की मुख्य परीक्षा से पहले जारी कर दिया था। पीसीएस-2018 में एसडीएम, डिप्टी एसपी जैसे उच्च पदों पर चयनित होने वाले ज्यादातर अभ्यर्थियों ने पीसीएस-2019 की मुख्य परीक्षा के लिए भी क्वालीफाई किया था। इनमें से ज्यादा अभ्यर्थी पीसीएस-2019 की मुख्य परीक्षा में शामिल नहीं हुए थे और ऐसे में अन्य परीक्षार्थियों के बीच प्रतिस्पर्धा कम होने से उनके लिए चयन के अवसर बढ़ गए थे। अभ्यर्थियों को उम्मीद थी कि आयोग पीसीएस मेंस-2020 के आयोजन से पहले पीसीएस-2019 का अंतिम चयन परिणाम जारी कर देगा, लेकिन इस बार परिस्थितियां बदली हुईं हैं। आयोग अब पीसीएस-2020 की मुख्य परीक्षा के बाद ही पीसीएस-2019 का इंटरव्यू शुरू करा सकेगा।
‘जनवरी की शुरुआत में सिविल सेवा मुख्य परीक्षा प्रस्तावित है। इसके बाद 21 से 25 जनवरी तक पीसीएस-2020 की मुख्य परीक्षा होनी है। ऐसे में पीसीएस-2019 का इंटरव्यू अब 26 जनवरी के बाद ही शुरू कराया जा सकेगा।’ जगदीश, सचिव, यूपीपीएससी
आयोग में आज से शीतकालीन अवकाश
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में 25 दिसंबर से शीतकालीन अवकाश शुरू हो जाएगा। आयोग कार्यालय 31 दिसंबर तक बंद रहेगा। आयोग अब एक जनवरी को खुलेगा।