SSC Delhi Police Constable exam result 2020: क्लिक करे और जानें कब आएगा एसएससी दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट
दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल एग्जीक्यूटिव पुरुष और महिला भर्ती के लिए लिखित परीक्षा के नतीजे अगले साल 15 मार्च 2021 को जारी किए जाएंगे। इसके लिए कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की वेबसाइट पर रिजल्ट की तारीखों का एक नोटिफिकेशन जारी किया ह, जिसमें विभिन्न परीक्षाओं की तिथि के बारे में बताया गया है। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी वो वेबसाइट पर भर्ती परीक्षा के नतीजे देख सकेंगे।
आपको बता दें कि परीक्षा के लिए 28 लाख 77 हजार 35 आवेदन मिले थे। यह परीक्षा 27 नवंबर से 14 दिसंबर के बीच आयोजित की गई थी। मध्य क्षेत्र से 7,66040 उम्मीदवार पंजीकृत थे। वहीं मध्य क्षेत्र की परीक्षा उत्तर प्रदेश और बिहार के 17 जनपदों पर आयोजित हुई थी। परीक्षा ते लिए 85 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा ऑनलाइन मोड में 3 शिफ्ट में हुई थी।
दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल के रूप में चयनित उम्मीदवारों को 5,200 - 20,200 /- सैलरी+ ग्रेड वेतन 2,000 /- रुपए मिलेगा।