SSC CHSL 2020 : सर्वर डाउन होने से अभ्यर्थी नहीं कर पा रहे आवेदन, एसएससी ऑफिस के बाहर विरोध प्रदर्शन , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट
एसएससी सीएचएसएल भर्ती परीक्षा 2020 के लिए आवेदन करना चाह रहे अभ्यर्थियों ने सोमवार को आयोग कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों ने कहा कि पिछले एक सप्ताह से कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की वेबसाइट पर तकनीकी दिक्कतों के चलते वह सीएचएसएल भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सर्वर खराब होने के चलते वह एप्लीकेशन पूरी तरह सब्मिट नहीं कर पा रहे हैं। 15 दिसंबर आवेदन की अंतिम तिथि है।
गुस्साए अभ्यर्थियों ने कहा कि उनकी समस्या पर आयोग का कोई अधिकारी जवाब नहीं दे रहा है।
क्या बढ़ेगी अंतिम तिथि?
आपको बता दें कि एसएससी ने 6 नवंबर को कम्बाइंड हायर सेकेंड्री परीक्षा 2020 (सीएचएसएल) का नोटिफिकेशन जारी किया था। इसके बाद एसएससी ने दो बार अभ्यर्थियों के लिए नोटिस जारी कर कहा था कि वह आवेदन के लिए अंतिम तिथि का इंतजार न करें। अंतिम दिनों में हेवी ट्राफिक के चलते तकनीकी समस्याएं आ जाती हैं। इसलिए वह लास्ट डेट से काफी दिन पहले अप्लाई करें। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या आयोग प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों की समस्याओं पर सुनवाई करेगा या नहीं।
इस भर्ती परीक्षा के जरिए केंद्रीय विभागों में कुल 4726 पदों पर भर्तियां होंगी।एलडीसी-जेएसए के सभी वर्गों में 1538 पदों पर भर्ती की जाएगी। पीए और एसए पद 3181 पद एवं डीईओ के 7 पदों पर भर्तियां होंगी। ये भर्तियां ब्यूरो ऑफ रिसर्च डेवलपमेंट, मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस, सेन्ट्रल एडमिनेस्ट्रेटिव ट्रिब्युनल, सीबीआई, विदेश मंत्रालय, सीजीए, सीजीडीए, कस्टम, एक्साइज, आदि में की जाएगी।
12वीं (10+2 प्रणाली से) पास कर चुके युवा इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
18 से 27 वर्ष तक के युवा इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। एससी, एसटी वर्ग को आयु में 5 वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी।
चार प्रकार के पदों पर होगी भर्ती
1- लोवर डिविजन क्लर्क (LDC)/जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट: पे लेवल -2 (Rs.
19,900- 63,200)
2- पोस्टल असिस्टेंट (PA)/सॉर्टिंग असिस्टेंट (SA): पे लेवल -4 (Rs. 25,500- 81,100)
3- डेटा एंट्री ऑपरेटर (DEO): पे लेवल -4 (Rs. 25,500-81,100) और लेवल-5 (Rs.
29,200-92,300)
4- डेटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड ‘A’: पे लेवल -4 (Rs. 25,500-81,100)
SSC CHSL 2020 की महत्वपूर्ण तिथियां -
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 15-12-2020
आवेदन की ऑनलाइन रसीद पाने की अंतिम तिथि - 15-12-2020
ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि -17-12-2020
ऑफलाइन चालान से फीस जमा कराने की अंतिम तिथि - 19-12-2020
बैंक चालान से आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि - 21-12-2020
टीयर-1 के लिए सीबीटी की तिथि - 12-04-2021 - 27-04-2021
टीयर -2 के लिए लिखित परीक्षा की तिथि - अभी जारी की जानी है।