नीट में सफल अभ्यर्थियों को काउंसलिंग का एक मौका और दिया गया है। बुधवार को स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल स्थित टेली मेडिसिन कक्ष में 57 अभ्यर्थियों ने शैक्षणिक प्रमाणपत्रों का सत्यापन कराया। पांच दिसंबर तक चलने वाली इस काउंसलिंग में बृहस्पतिवार को 10001 से 15000 रैंक वाले अभ्यर्थियों को बुलाया गया है।
पहले चरण की नीट काउसलिंग से छूटे अभ्यर्थियों के लिए दोबारा शुरू कांउसलिंग में शामिल होने को दिन भर अभ्यर्थियों का जमावड़ा रहा। प्रदेश के विभिन्न जनपदों से अभिभावकों संग आए अभ्यर्थियों की भीड़ जुटी थी। पहले दिन एक से दस हजार स्टेट रैंक में शामिल अभ्यर्थियों ने प्रमाणपत्रों का सत्यापन कराया। नीट काउंसलिंग के नोडल अधिकारी डॉ. देवाशीष शर्मा ने बताया कि जिन सफल अभ्यर्थियों ने आवंटन के बाद सीट छोड़ दी थी, प्रवेश नहीं लिया या फिर जिनके प्रपत्र, अभिलेख अपूर्ण थे, ऐसे अभ्यर्थियों को दोबारा काउंसलिंग में शामिल होने का मौका दिया जा रहा है।
👉Download Govt Jobs UP Android App