HSSC ने रद्द की यूडीसी, स्टेनो टाइपिस्ट समेत चार तरह के पद पर भर्ती , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने एक नोटिफिकेशन जारी कर एक साथ चार तरह के पदों पर भर्तियां रद्द कर दी हैं। इन भर्तियों के जरिए 108 पदों को भरा जाना था। आयोग ने www.hssc.gov.in पर इसका नोटिस जारी कर दिया है। विज्ञापन संख्या 11/2019 के तहत इन पदों पर भर्ती निकाली गई थी।
ये हैं चार भर्तियां
जूनियर ड्राफ्टमैन - 76
यूडीसी (एचओ) - 6
स्टेनो टाइपिस्ट - 25
लैबोरेट्री टेक्नीशियन - 1