HSSC : 26-27 दिसंबर को होगी हरियाणा ग्राम सचिव भर्ती परीक्षा , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

 HSSC : 26-27 दिसंबर को होगी हरियाणा ग्राम सचिव भर्ती परीक्षा , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर 



हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ग्राम सचिव भर्ती परीक्षा की तिथि तय कर दी है। आयोग ने कहा है कि हरियाणा ग्राम सचिव भर्ती परीक्षा का आयोजन 26 और 27 दिसंबर को होगा। 11 नवंबर को आयोग ने कहा था कि यह परीक्षा तीन दिन - 25, 26 और 27 दिसंबर को होगी। लेकिन नए नोटिस के मुताबिक भर्ती परीक्षा 25 दिसंबर को नहीं होगी। इस भर्ती परीक्षा के लिए जरिए ग्राम सचिव के 697 पद भरे जाएंगे. 


एचएसएससी ग्राम सचिव भर्ती परीक्षा ऑफलाइन मोड से ओएमआर शीट पर होगी। 


परीक्षा दो सत्रों में होगी- सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 4.30 बजे तक। 


90 अंक के पेपर में 90 प्रश्न पूछे जाएंगे। 75 फीसदी प्रश्न जनरल अवेयरनेस, रीजनिंग, मैथ्स, साइंस, कंप्यूटर, इंग्लिश, हिन्दी व अन्य विषयों से होंगे। शेष प्रश्न हरियाणा के इतिहास, करंट अफेयर, साहित्य, नागरिक शास्त्र, पर्यावरण आदि से होंगे। 


👉Download Govt Jobs UP Android App

 

👉Join Govt Jobs UP Telegram Channel

 

👉Subscribe Govt Jobs UP YouTube Channel



Post a Comment

Previous Post Next Post