69000 शिक्षक भर्ती ::: महोबा में 113 के सापेक्ष 54 अभ्यर्थियों की हो सकी काउंसिलिग , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट
सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए बुधवार से प्रारंभ हुई काउंसिलिग के पहले दिन जिले में 113 के सापेक्ष 54 महिला अभ्यर्थियों के प्रपत्र चेक किए गए। इस दौरान चल रहे कोविड टेस्ट में एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई। सूचना सुन कर वह बेहोश हो गई।
जिले में 123 सहायक अध्यापकों की काउंसिलिग प्रारंभ की गई। पहले दिन 54 महिलाओं की काउंसिलिग हुई। इसमें प्रशासन की ओर से कोराना टेस्ट की व्यवस्था की गई थी। टीम ने महिलाओं का एंटीजन टेस्ट किया। जांच में एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई। बीएसए सूर्यभान के निर्देश पर पॉजिटिव महिला के समस्त अभिलेखों को सैनिटाइज किए जाने के बाद महिला हो सुरक्षित स्थान पर भेजा गया। पॉजिटिव की सूचना मिलने पर महिला की हालत बिगड़ गई तथा वह बेहोश हो गयी। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद होश में आई।