एसएससी की ओर से हुई तीन दिवसीय स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी परीक्षा-2019 गुरुवार को सम्पन्न हो गई। हालांकि स्टेनोग्राफर परीक्षा के लिए प्रतियोगियों में ज्यादा मोह नहीं दिखा, लगभग 71 फीसद अभ्यर्थियों ने परीक्षा से किनारा कर लिया। सिर्फ 30 फीसद अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा का आयोजन 22 से 24 दिसम्बर तक उत्तर प्रदेश और बिहार के 15 जनपदों में किया गया था। परीक्षा के लिए 1 लाख 45 हजार 896 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। जिसमें से सिर्फ 42 हजार 533 अभ्यर्थियों न परीक्षा दी। उपस्थिति 29.15 फीसदी रही।
उत्तर प्रदेश के 10 जनपदों में परीक्षा में सबसे ज्यादा अभ्यर्थियों की उपस्थिति प्रयागराज में 39.18 रही। यहां 61 फीसद अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ी। सबसे कम उपस्थिति अलीगढ़ में रही। यहां सिर्फ 14.44 फीसद अभ्यर्थी ही परीक्षा में शामिल हुए। 85 फीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। इसी क्रम में आगरा में 25.15, बरेली में 30.35, गोरखपुर में 25.61, कानपुर में 30.55, लखनऊ में 29.09, मेरठ में 24.51, मुरादाबाद में 30.52, वाराणसी में 23.45, मुजफ्फरनगर में 14.69, भागलपुर में 26.4, मुजफ्फरपुर में 23.30, पटना में 33.56 एवं पूर्णिया में 21.95 फीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी।