यूपी बीएड : दाखिले से छूटे अभ्यर्थियों को 16 दिसंबर से मिलेगा अन्तिम मौका , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट
राजधानी लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश बीएड कॉलेजों में दाखिले के लिए आयोजित काउंसलिंग का चौथा चरण बुधवार को पूरा हो गया। इसमें, स्टेट रैंक 240001 से अंत तक के सभी अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। लेकिन, कुल 20538 ने पंजीकरण कराया और 17,125 अभ्यर्थियों को सीट आवंटित हुई। राज्य प्रवेश समन्वयक प्रो. अमिता बाजपेयी ने बताया कि छूटे हुए अभ्यर्थियों को पूल काउंसलिंग के रूप में एक अन्तिम मौका भी दिया जाएगा। इसके लिए आगामी 16 दिसम्बर से ऑनलाइन पंजीकरण कराए जाएंगे।
पूल काउंसलिंग के लिए केवल वही अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते हैं जिन्होंने मुख्य काउंसलिंग में प्रतिभाग नहीं किया है या मुख्य काउंसलिंग में प्रतिभाग किया था किन्तु उन्हें कोई सीट आवंटित नहीं हो सकी है या वे अभ्यर्थी जिन्हें मुख्य काउंसलिंग के किसी भी चरण में सीट आवंटित हुई किन्तु शेष शुल्क का भुगतान करने में विफल रहे। काउंसलिंग में अभ्यर्थियों को पंजीकरण के समय ही 52000 रुपये का शुल्क जमा करना होगा। यदि उन्हें कोई महाविद्यालय आवंटित होता है तो यह शुल्क उन्हें किसी भी दशा में वापस नहीं किया जायेगा।