वीकली करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में : 07 दिसंबर से 12 दिसंबर 2020 तक , क्लिक करे और पढ़े
• हाल ही में जिस देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने देश के सभी नागरिकों को फ्री कोरोना वैक्सीन टीका देने की घोषणा की है- फिनलैंड
• हाल ही में जिस देश के वैज्ञानिकों ने प्रकाश आधारित, दुनिया का पहला क्वांटम कंप्यूटर बनाने का दावा किया है- चीन
• हाल ही में जिस बैंक ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस कोष में 10 करोड़ रुपए का योगदान करने का निर्णय लिया है- भारतीय स्टेट बैंक
• जिस राज्य के पूर्व मुख्य सचिव डीबी गुप्ता को नया मुख्य सूचना आयुक्त बनाया गया है- राजस्थान
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश में जिस मेट्रो प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन किया- आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट
• वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय तथा जिस मंत्रालय ने आयुष के निर्यात को बढ़ावा देने हेतु निर्यात संवर्धन परिषद गठित करने को लेकर मिलकर काम करने का निर्णय किया है- आयुष मंत्रालय
• साखिर ग्रां प्री (बहरीन) फार्मूला टू रेस जीतने वाले पहले भारतीय ड्राइवर जो बन गए हैं- जेहान दारुवाला
• भारत के जिस राज्य में देश का पहला टायर पार्क स्थापित किया जायेगा- पश्चिम बंगाल
• अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन दिवस जिस दिन मनाया जाता है-7 दिसंबर
• दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने हाल ही में जिस पूर्व क्रिकेटर को सलाहकार समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया है- अतुल वासन
• जिस देश के आलराउंडर खिलाड़ी कोरी एंडरसन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है- न्यूजीलैंड
• राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस जिस दिन मनाया जाता है-2 दिसंबर
• हाल ही में जिस राज्य के कीवी को जैविक प्रमाण पत्र (Organic Certificate) दिया गया है- अरुणाचल प्रदेश
• पहली बार ध्वनि की गति से तेज़ विमान उड़ाने वाले अमेरिकी वायुसेना के जिस पूर्व पायलट का 97-साल की उम्र में निधन हो गया- चक यीगर
• वह देश जिसने अमेरिका की ट्रैवल कंपनी ट्रिप एडवाइज़र के ऐप समेत 105 ऐप्स को ऐप स्टोर से हटा दिया है- चीन
• भारतीय मूल के जिस हेल्थ एक्सपर्ट को विश्व स्वास्थ्य संगठन फाउंडेशन का CEO नियुक्त किया गया है- अनिल सोनी
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 07 दिसंबर 2020 को जिस मेट्रो रेल परियोजना के निर्माण काम का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया- आगरा मेट्रो परियोजना
• हाल ही में भाजपा के जिस नेता को राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित किया गया है- सुशील मोदी
• भारतीय नौसेना पनडुब्बी दिवस जिस दिन मनाया जाता है- 8 दिसंबर
• वह देश जो चांद पर अपना राष्ट्रीय झंडा फहराने वाला दुनिया का दूसरा देश बन गया है- चीन
• भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने हाल ही में महाराष्ट्र में स्थित जिस बैंक का लाइसेंस रद्द कर दिया है- कराड जनता सहकारी बैंक लिमिटेड
• केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने नयी बैग पॉलिसी जारी की है जिसमें बैग का भार जितने किलोग्राम से अधिक नहीं होगा- 5 किलोग्राम
• जिस पत्रकार लेखक को उनके उपन्यास ‘द सिटी एंड द सी’ के लिए तीसरे रबिंद्रनाथ टैगोर साहित्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया है- राजकमल झा
• वह देश जिसने कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए एक नया संपत्ति क़ानून पास किया है जिसके तहत देश के पूंजीपतियों पर एक ख़ास टैक्स लगया जाएगा- अर्जेंटीना
• भारत और जिस देश ने एक विशेष कार्य-बल गठित करने का निर्णय लिया है जो कतर निवेश प्राधिकरण को भारत में निवेश के लिए और सुविधा प्रदान करेगा- कतर
• भारत और जिस देश के विदेश कार्यालयों के बीच 16वें दौर की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित की गई- इज़राइल
• फोर्ब्स की तरफ से जारी 100 पावरफुल वुमेन लिस्ट में जिस महिला को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है- एंजेला मर्केल
• हाल ही में जिस देश ने पहली बार अपने "कृत्रिम सूर्य" परमाणु संलयन रिएक्टर को सफलतापूर्वक संचालित किया- चीन
• चीन और नेपाल के 30 सदस्यों वाले सर्वेक्षण दल की रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया की सबसे ऊँची चोटी माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई 86 सेंटीमीटर बढ़कर जितनी हो गयी है- 8848.86 मीटर
• अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने पेरिस में साल 2024 में होने वाले खेलों में जिस खेल को आधिकारिक तौर पर ओलम्पिक खेलों का दर्जा दे दिया है- ब्रेकडांस
• जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक-2021 में भारत जिस स्थान पर है- 10वें स्थान पर
• केंद्र सरकार ने चालू वित्त वर्ष में आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना के लिए जितने करोड़ रुपये के खर्च की मंजूरी दी है- एक हजार पांच सौ 84 करोड़ रुपये
• हाल ही में देश भर में जितने राज्यों ने वन नेशन वन कार्ड सुधार योजनाओं को पूरा कर लिया है-9
• केंद्र सरकार की भागीदारी गारंटी प्रणाली (PGS) के तहत संपूर्ण जिस केंद्रशासित प्रदेश को एक जैविक कृषि क्षेत्र घोषित किया गया है- लक्षद्वीप
• ओडिशा में पर्यटन विभाग ने जितने स्थानों पर अपने महत्वपूर्ण इको-रिट्रीट कार्यक्रम का शुभारंभ किया- पांच
• हाल ही में भारतीय टीम के जिस विकेटकीपर बल्लेबाज ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का घोषणा कर दिया है- पार्थिव पटेल
• हाल ही में इटली के जिस स्टार फुटबॉलर का 64 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है- पाओलो रोजी
• अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस (Human Rights Day) जिस दिन मनाया जाता है-10 दिसंबर
• चीन ने विश्वभर के विभिन्न देशों के जितने ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया है-105
• हाल ही में जिस देश के अमीर शेख नवाफ अल-अहमद अल-सबाह ने शेख सबा अल-खालिद अल-सबाह को प्रधानमंत्री के रूप में फिर से नियुक्त किया है- कुवैत
• वालमार्ट ने जिस देश से वर्ष 2027 तक 10 अरब डॉलर का निर्यात करने की घोषणा की है- भारत
• अंतरराष्ट्रीय पर्वत दिवस (International Mountain Day) जिस दिन मनाया जाता है- 11 दिसंबर
• हाल ही में भारतीय मूल की जिस सांसद को कांग्रेशनल प्रोग्रेसिव कॉकस (सीपीसी) की अध्यक्ष के तौर पर चुना गया है- प्रमिला जयपाल
• भारत और जिस देश ने द्विपक्षीय बबल समझौते के तहत एक-दूसरे देश के लिए विमान सेवाएं शुरू करने का फैसला किया है- नेपाल
• आईसीसी की ओर से जारी ताजा वनडे रैंकिंग में जो दो भारतीय बल्लेबाज पहले एवं दूसरे स्थान पर काबिज है- विराट कोहली (पहले), रोहित शर्मा (दूसरे)
• हाल ही में जिस बैंक ने आत्मनिर्भर महिला स्वर्ण योजना शुरू की है- बैंक ऑफ बड़ौदा
• विश्व आर्थिक मंच 2021 यहाँ आयोजित किया जाएगा- सिंगापुर
• विश्व स्क्वैश फेडरेशन के अध्यक्ष के रूप में जिसे चुना गया है- जेना वोल्ड्रिज
• मानवाधिकार दिवस 2020 के लिए विषय यह था- 'फिर से बेहतर-मानव अधिकारों के लिए खड़े हो जाओ'
• खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने सन्यास ले चुके खिलाड़ियों को रोजगार मुहैया कराने के लिए जितने खेलो इंडिया केंद्र खोलेगी-1000 खेलो इंडिया केंद्र