UPSESSB : चार दशक की सबसे बड़ी भर्ती करेगा उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट

 UPSESSB : चार दशक की सबसे बड़ी भर्ती करेगा उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट 



उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड लगभग चार दशक की सबसे बड़ी भर्ती करने जा रहा है। सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों एवं प्रधानाचार्यों की भर्ती के लिए 1982 में गठित चयन बोर्ड ने टीजीटी-पीजीटी के 15508 पदों पर आवेदन मांगे हैं। जानकारों की मानें तो अपनी स्थापना के बाद पहली बार चयन बोर्ड बड़े पैमाने पर शिक्षकों की भर्ती करने जा रहा है।


इससे पहले 2016 में टीजीटी के 7950 और पीजीटी के 1344 कुल 9294 पदों पर भर्ती शुरू हुई थी। हालांकि अंतिम चयन परिणाम जारी होने तक यह संख्या और कम हो गई थी। उससे पहले 2013 में टीजीटी के 6028 व पीजीटी के 1117 कुल 7145 पदों पर भर्ती शुरू हुई थी जबकि 2011 में टीजीटी के 1479 और पीजीटी के 393 कुल 1872 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी हुआ था।


2009 में टीजीटी के 5990 व पीजीटी के 959 कुल 6949, 2006 में प्रवक्ता के 561, 2005 में प्रशिक्षित स्नातक के 2456, 2004 में प्रवक्ता के 1359 और प्रशिक्षित स्नातक के 3039 कुल 4398, 2003 में प्रवक्ता के 1424 जबकि 2002 में प्रशिक्षित स्नातक के 3787 पदों पर विज्ञापन जारी हुआ था। 


नई भर्ती में टीजीटी बायो का पद समाप्त

चयन बोर्ड ने नई भर्ती में टीजीटी बायो का पद समाप्त कर दिया है। इससे पहले 2016 की भर्ती में 67 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। 12 जुलाई 2018 को चयन बोर्ड ने हाईस्कूल स्तर पर जीव विज्ञान, काष्ठ शिल्प, पुस्तक कला, टंकण और आशुलिपि टंकण विषय समाप्त कर दिए थे। इंटरमीडिएट में वनस्पति विज्ञान जबकि हाईस्कूल तथा इंटर स्तर पर संगीत विषय को समाप्त कर दिया था। बोर्ड का तर्क था कि ये विषय हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के पाठ्यक्रम में शामिल ही नहीं हैं। इसके खिलाफ जीव विज्ञान के अभ्यर्थियों ने याचिका की थी जिस पर हाईकोर्ट ने इनकी परीक्षा के आदेश इसी साल की शुरूआत में दिए थे लेकिन आज तक लिखित परीक्षा की तारीख तय नहीं हो सकी है। 


टीजीटी में गणित, विज्ञान और हिन्दी की बम्पर भर्ती

तकरीबन चार दशक की सबसे बड़ी भर्ती में बेरोजगारों की बल्ले-बल्ले हो गई है। प्रशिक्षित स्नातक में गणित के सर्वाधिक 1989, विज्ञान 1943 और हिन्दी के 1956 पदों पर भर्ती होने जा रही है। उसके बाद अंग्रेजी में 1783 जबकि सामाजिक विज्ञान में 1578 पद खाली हैं। संस्कृत के भी 1035 पद खाली हैं। वहीं पीजीटी में सबसे अधिक हिन्दी के 410 पद खाली हैं। अंग्रेजी के 297, संस्कृत के 266, भूगोल के 258 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है।


Click Here & Download Govt Jobs UP Official Android App


Post a Comment

Previous Post Next Post