SSC CHSL परीक्षा 2019 के अभ्यर्थियों के लिए कर्मचारी चयन आयोग ने जारी की जरूरी नोटिस , क्लिक करे और पढ़े
कर्मचारी चयन अयोग कम्बाइंड हायर सेकंडरी (10+2) लेवल परीक्षा 2019 के उम्मीदवारों व अन्य परीक्षाओं के उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है। यह नोटिस शुक्रवार (16 अक्टूबर 2020) को एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी किया गया।
एसएससी ने अपने इस नोटिस में कहा है कि अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में रिपोर्ट करने से पहले कुछ जरूरी निर्देशों का पालन करना होगा जो इस प्रकार हैं-
1- अभ्यर्थी अपने साथ स्पष्ठ और वर्तमान फोटो वाला कम से कम एक ओरिजनल आईडी प्रूफ (जैसे- पासपोर्ट, आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र या ड्राइविंग लाइसेंस आदि) अपने साथ लाएं।
2- यदि उम्मीदवार के ओरिजनल पहचान पत्र में डेट ऑफ बर्थ नहीं है तो वह अपने साथ बोर्ड द्वारा जारी किया 10वीं कक्षा पास होने का प्रमाण-पत्र या अंक पत्र अपने साथ लाएं।
ऐसी स्थिति में जब उम्मीदवार की डेट ऑफ बर्थ परीक्षा प्रवेश में दी गई जन्मतिथि आईडी कार्ड या 10वीं की सर्टिफिकेट से मैच नहीं करती तो ऐसी स्थिति में उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।