RRB NTPC Exam 2020 : आरआरबी एनटीपीसी भर्ती परीक्षा के विस्तृत शेड्यूल को लेकर रेलवे का आया ताजा बयान , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

 RRB NTPC Exam 2020 : आरआरबी एनटीपीसी भर्ती परीक्षा के विस्तृत शेड्यूल को लेकर रेलवे का आया ताजा बयान , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर 




 रेल बोर्ड के अध्यक्ष और सीईओ  विनोद कुमार यादव ने कहा है कि 15 दिसंबर से शुरू हो रहीं रेलवे भर्ती परीक्षाओं का विस्तृत शेड्यूल अक्टूबर माह में जारी कर दिया जाएगा। जल्द ही भर्ती परीक्षा का कार्यक्रम और तारीख तय कर दिए जाएंगे। ये परीक्षाएं अपनी तय तिथि के हिसाब से ही होंगी। उन्होंने साफ किया कि एग्जाम की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को परीक्षाओं को लेकर किसी तरह का भ्रम नहीं होना चाहिए। गौरतलब है कि 35000 से ज्यादा पदों के लिए आरआरबी एनटीपीसी भर्ती परीक्षा 15 दिसंबर से शुरू होने जा रही है। इसकी घोषणा रेलवे पहले कर चुका है। इस भर्ती परीक्षा में करीब सवा करोड़ युवाओं ने आवेदन किया है। एनटीपीसी के बाद 1.03 लाख से ज्यादा पदों के लिए रेलवे ग्रुप डी (लेवल-1) की भर्ती परीक्षा होगी। इसके अलावा आइसोलेटेड एवं मिनिस्ट्रियल पदों के लिए भी परीक्षा होनी है। अभ्यर्थियों को इन सभी भर्ती परीक्षाओं के विस्तृत शेड्यूल और एडमिट कार्ड डेट का बेसब्री से इंतजार है। 


इससे पहले आरआरबी एनटीपीसी भर्ती का एप्लीकेशन स्टेटस चेक कर चुका है। अभ्यर्थी इसे 30 सितंबर तक चेक कर सकते थे। इसके अलावा रेलवे ने उन अभ्यर्थियों को ईमेल या एसएमएस भी भेजा है जिसके फॉर्म कुछ वजहों से रिजेक्ट कर दिए गए हैं।   


रेलवे ने यह भी कहा है कि उम्मीदवार नौकरी दिलाने के नाम पर ठगने वाले गिरोह से सावधान रहे। रेलवे भर्ती पूरी तरह सीबीटी और मेरिट पर आधारित होगी। 


रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) लेवल-1 (ग्रुप डी) और आइसोलेटेड एंड मिनिस्ट्रियल पदों की परीक्षा से पहले एनटीपीसी की परीक्षा होगी। फरवरी 2019 में रेलवे ने नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) में ग्रेजुएट और अंडर ग्रेजुएट पदों पर 35,277 वैकेंसी निकाली थी। इसमें जूनियर क्लर्क, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, ट्रेनी क्लर्क, टिकट क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट और गुड्स गार्ड्स जैसे कई पद शामिल हैं। अब आरआरबी एनटीपीसी भर्ती परीक्षा में करीब तीन माह बाकी रह गए हैं। ऐसे में इससे जुड़ी खास बातें जान लें - 


आरआरबी एनटीपीसी में दो तरह की वैकेंसी है - 

12वीं पास के लिए (अंडर-ग्रेजुएट) पदों का विवरण इस प्रकार है: 

कुल पद : 10628 (पदों के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण)

जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, पद : 4,319

अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, पद : 760

जूनियर टाइम कीपर, पद : 17

ट्रैंस क्लर्क, पद : 592

कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क, पद : 4,940


RRB NTPC Graduates Posts का विवरण इस प्रकार है- 

ग्रेजुएट पदों का विवरण : 

कुल पद : 24,649 (पदों के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण)

ट्रैफिक असिस्टेंट, पद : 88

गुड्स गार्ड्स, पद : 5,748

सीनियर कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क, पद : 5,638

जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, पद : 3,164

सीनियर टाइम कीपर, पद : 14

कॉमर्शियल अप्रेंटिस, पद : 259

स्टेशन मास्टर, पद : 6,865

Click Here & Download Govt Jobs UP Official Android App



Post a Comment

Previous Post Next Post