68500 ::: दूसरे दिन भी नहीं खुली वेबसाइट , दिन भर इंतज़ार करते रहे अभ्यर्थी , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर
बेसिक शिक्षा परिषद की 68500 शिक्षक भर्ती में पुनर्मूल्यांकन में सफल 23 अभ्यर्थियों की नियुक्ति एवं जिला आवंटन के लिए सात से 11 अक्तूबर के बीच सफल अभ्यर्थियों को आवेदन करना था। आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के दो दिन बीत जाने के बाद सचिव बेसिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट नहीं खुल सकी। इससे परेशान अभ्यर्थियों ने सचिव बेसिक शिक्षा परिषद का ध्यान जब खींचा तो उन्होंने कहा कि कुछ तकनीकी कमी के चलते वेबसाइट शुरू नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि एनआईसी के इंजीनियर कमी ठीक करने में लगे हैं। उम्मीद है कि शुक्रवार से वेबसाइट काम करने लगेगी।