यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाए जाने के बाद भी परीक्षार्थियों की संख्या में 65895 की कमी दर्ज की गई है। बोर्ड की ओर से जारी आंकड़े के अनुसार हाईस्कूल में 29.82 लाख एवं इंटरमीडिएट में 25.53 लाख छात्रों ने आवेदन किया।
इस प्रकार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट मिलाकर कुल 5535137 छात्रों ने आवेदन किया। बोर्ड की ओर से कोरोना, बाढ़ के चलते पहले दो चरण में आवेदन कम आने के बाद छात्रों की सुविधा के लिए आवेदन की तिथि 30 सितंबर तक बढ़ाई गई थी। दो बार आवेदन की तिथि बढ़ाने के बाद भी पिछले वर्ष की अपेक्षा छात्रों की संख्या में 65895 की कम हो गई।
बोर्ड कार्यालय के आंकड़ों के अनुसार 2020 की बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 5601034 आवेदन आए थे जबकि 2021 के लिए यह संख्या कम होकर 5535137 पहुंच गई, जो पिछले वर्ष से 65895 अर्थात 1.18 फीसदी कम है। यूपी बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने बताया कि बोर्ड की ओर से परीक्षा फार्म के साथ आधार अनिवार्य करने, दूसरे प्रदेशों एवं पड़ोसी देशों के छात्रों पर अंकुश लगने के बाद यह संख्या कम हो रही है। पिछले वर्ष से लगातार इस संख्या पर अंकुश लग रहा है, अबकि बार कोरोना संकट के चलते दूसरे प्रदेशों के परीक्षार्थियों का यूपी बोर्ड परीक्षा में शामिल होने पर पूरी तरह से रोक दिया है।आंकड़ों को देखें तो 2016 में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 67.93 लाख थी जबकि 2021 में यह संख्या पहुंचकर 55.35 हो गई। इस प्रकार बीते छह वर्ष में बोर्ड परीक्षार्थियों की संख्या में 12.58 लाख की कमी दर्ज की गई है।
Click Here & Download Govt Jobs UP Official Android App