डेली करंट अफेयर्स ::: 15 अक्टूबर के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स के घटनाक्रम एक पंक्ति में , क्लिक करे और पढ़े

 डेली करंट अफेयर्स ::: 15 अक्टूबर के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स के घटनाक्रम एक पंक्ति में , क्लिक करे और पढ़े 




•    हाल ही में जिस देश ने क्वाड समूह के विस्तार के लिए समान विचारधारा वाले देशों को आह्वान किया है- अमेरिका


•    विश्व मानक दिवस (World Standards Day) जिस दिन मनाया जाता है-14 अक्टूबर


•    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख केंद्र शासित प्रदेशों के लिए जितने करोड़ रुपये के विशेष पैकेज को मंजूरी दी है-520 करोड़ रुपये


•    वह राज्य जो अपने सभी पब्लिक स्कूलों में हाई-टेक क्लासरूम बनाने वाला पहला राज्य बन गया है- केरल


•    विश्व छात्र दिवस जिस दिन मनाया जाता है-15 अक्टूबर


•    संयुक्त राष्ट्र की तरफ से जारी एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार जलवायु आपदाओं से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले देशों में भारत जिस स्थान पर है- तीसरा


•    हाल ही में जिस राज्य सरकार ने सरकारी नौकरियों में 33 प्रतिशत महिला आरक्षण को मंज़ूरी दे दी है- पंजाब


•    वह देश जिसने कोविड-19 की दूसरी वैक्सीन (Covid-19 Vaccine) को शुरुआती ट्रायल के बाद स्वीकृति दे दी है- रूस


•    जम्मू कश्मीर प्रशासन ने हाल ही में जिसे 14 महीने बाद नजरबंदी से रिहा कर दिया है- महबूबा मुफ्ती


•    केंद्र सरकार ने किसान रेल के माध्यम से अधिसूचित फलों एवं सब्जियों की ढुलाई पर जितने प्रतिशत सब्सिडी देने का आदेश जारी किया-50 प्रतिशत



Click Here & Download Govt Jobs UP Official Android App


Post a Comment

Previous Post Next Post