UPPSC :::: पीसीएस परिणाम में इस बार नहीं दिखी ओवरलैपिंग , एक बार आरक्षण का लाभ लेने वालो को उन्ही की श्रेणी में चयनित किये जाने की चर्चा , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

UPPSC :::: पीसीएस परिणाम में इस बार नहीं दिखी ओवरलैपिंग , एक बार आरक्षण का लाभ लेने वालो को उन्ही की श्रेणी में चयनित किये  जाने की चर्चा , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर 






पीसीएस-2018 के रिजल्ट में इस बार ओवरलैपिंग नहीं दिखी। माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा (यूपीपीएससी) आयोग ने उस प्रस्ताव पर अमल किया है, जिसके तहत आरक्षित वर्ग के किसी अभ्यर्थी को परीक्षा के किसी एक चरण में एक ही बार आरक्षण का लाभ दिया जाएगा और इसके बाद अभ्यर्थी को अपने ही श्रेणी में चयनित किया जाएगा।
यूपीपीएससी की ओर से जारी पीसीएस-2018 के अंतिम चयन परिणाम से यह स्पष्ट नजर आ रहा है कि आयोग ने इस परीक्षा में आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी को उन्हीं की श्रेणी में चयनित किया है। पूर्व में स्थिति बिल्कुल अलग थे। आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थी को परीक्षा के पहले चरण में आरक्षण का लाभ दिया जाता था और जब वह अगले चरण के लिए क्वालीफाई कर लेता था और अनारक्षित श्रेणी के कटऑफ अंक के बराबर या उससे अधिक अंक प्राप्त करता था तो उसे अनारक्षित श्रेणी में चयनित कर लिया जाता था। ऐसे में अनारक्षित श्रेणी में मेरिट में नीचे रहने वाले अभ्यर्थियों को नुकसान होता था और वे चयन से वंचित रह जाते थे। यह मामला न्यायालय भी गया था और आयोग ने कोर्ट में हलफनामा देकर बताया था कि एक प्रस्ताव पारित किया गया है, जिसके तहत परीक्षा के किसी एक चरण में आरक्षण लाभ लेने वाले अभ्यर्थी को अन्य चरणों में उसी की श्रेणी में सफल या चयनित किया जाएगा।



Previous Post Next Post