DAILY CURRENT AFFAIRS IN ONE LINER ::: 01 SEPTEMBER , CLICK HERE AND READ

DAILY CURRENT AFFAIRS IN ONE LINER ::: 01 SEPTEMBER , CLICK HERE AND READ




•    ऑनलाइन शतरंज ओलम्पियाड 2020 में जिसे विजेता घोषित किया गया है- भारत एवं रूस

•    ब्रिटिश ड्राइवर लुईस हैमिल्टन जिस रेस को जीतकर इस साल की पांचवी ट्रॉफी अपने नाम की है- बेल्जियम ग्रां प्री

•    जिस राज्य में 1500 करोड़ रूपए की लागत से विश्व के सबसे बड़े टॉय म्यूजियम बनाने की घोषणा की है-गुजरात

•    हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) की जितने प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने के प्रस्ताव को निवेशकों से उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली है-15 प्रतिशत

•    हाल ही में जिस सरकार ने विधानसभा में एक प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तुत कृषि अध्यादेशों और प्रस्तावित विद्युत (संशोधन) विधेयक, 2020 को खारिज कर दिया है- पंजाब

•    हाल ही में भारत रत्न से सम्मानित जिस पूर्व राष्ट्रपति का 84 साल की उम्र में निधन हो गया है- प्रणब मुखर्जी

•    नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगे प्रतिबंध को जब तक के लिए बढ़ा दिया है-30 सितम्बर

•    सुप्रीम कोर्ट ने वकील कार्यकर्ता प्रशांत भूषण द्वारा कोर्ट की अवमानना मामले पर फैसला सुनाते हुए उन पर जितने रुपये का जुर्माना लगाया है- एक रुपये

•    हाल ही में जिस पूर्व सांसद को जननायक जनता पार्टी (जजपा) का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया है- अजय सिंह चौटाला

•    लेबनान में प्रमुख राजनीतिक दलों के समर्थन के बाद जिसे प्रधानमंत्री के पद हेतु नामित किया गया है- मुस्तफा अदीब



Previous Post Next Post