सीएम योगी ने यूपी में सरकारी नौकरियों में भर्ती को लेकर उठाया ये बड़ा कदम , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

 सीएम योगी ने यूपी में सरकारी नौकरियों में भर्ती को लेकर उठाया ये बड़ा कदम  , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर 






यूपी में सरकारी नौकरी की आस में बैठे लाखाें युवाओं के लिए योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनााथ ने शुक्रवार को लखनऊ के लोकभवन में सीनियर अधिकारियों की बैठक में सभी विभागों से रिक्त पदों का विवरण मांगा है। इसके साथ ही उन्होंने अगले 3 महीनों में भर्ती प्रक्रिया शुरू करते हुए 6 महीने के अंदर नियुक्ति पत्र बांटने का निर्देश दिया है। सीएम याेगी ने सभी भर्ती आयोगों और बोर्ड की बैठक करने का भी निर्णय लिया है। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक में अधिकारियों से कहा कि जिस तरह से यूपी लोकसेवा आयोग से होने वाली भर्तियों में पारदर्शिता होती है वह भर्तियां बिल्कुल निष्पक्ष होती हैं। इसी तरह अन्य भर्तियां भी कराई जाए। बैठक में बताया गया कि अब तक हुई बड़ी सरकारी भर्तियों में एक लाख 37 हजार पुलिस की भर्ती हो चुकी है। इसके अलावा टीचर भर्ती और एक लाख से अधिक अन्य विभागों में भर्ती हो चुकी हैं। कोरोना कालखंड में भी बहुत सारे लोगों को रोजगार दिया गया। 


Post a Comment

Previous Post Next Post