फतेहपुर सेना भर्ती रैली ::: सेना भर्ती रैली की मेडिकल परीक्षा 21 से लखनऊ में , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

 फतेहपुर सेना भर्ती रैली ::: सेना भर्ती रैली की मेडिकल परीक्षा 21 से लखनऊ में , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर 





फतेहपुर में 13 जिलों के लिए हुई सेना भर्ती रैली का मेडिकल शुरू हो गया है। लखनऊ में 21 सितम्बर से मेडिकल परीक्षा शुरू होगी। इसके लिए अभ्यर्थियों को बेस अस्पताल में 21 सितम्बर से व कमांड अस्पताल में 25 सितम्बर से रिपोर्ट करने को कहा गया है।


फतेहपुर रिक्रूटमेंट रैली 2002 का आयोजन बीते दो फरवरी को फतेहपुर में आयोजित हुई थी। इसमें प्रदेश के 13 जिलों (लखनऊ, औरैया, बांदा, बाराबंकी, चित्रकूट, फतेहपुर, गोण्डा, हमीरपुर, कन्नौज, कानपुर नगर, कानपुर देहात, महोबा और उन्नाव) के अभ्यर्थी शामिल हुए थे।


कोविड-19 महामारी के कारण मेडिकल परीक्षा स्थिगित कर दी गई थी। लखनऊ छावनी स्थित बेस अस्पताल व कमांड अस्पताल में 488 उम्मीदवारों की मेडिकल परीक्षा होनी है। मध्य कमान ने अभ्यर्थियों को मोबाइल पर आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने व कोविड -19 के संबंध में जारी किये गए दिशा निर्देशों का पालन करने का निर्देश दिया है।




Post a Comment

Previous Post Next Post