CTET जुलाई 2020 की नई तिथि जल्द होगी घोषित , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

CTET जुलाई 2020  की नई तिथि जल्द होगी घोषित , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर 







 जेईई और नीट कराए जाने की तैयारी के बीच अब सीबीएसई की केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) की राह आसान हुई है। सीबीएसई की ओर से जल्द सीटीईटी 2020 की नई तिथि की घोषणा हो सकती है। सीबीएसई ने इससे पहले सीटीईटी 2020 के लिए पांच जुलाई को परीक्षा कराने की घोषणा की थी, हालांकि संक्रमण के फैलाव को देखते हुए परीक्षा स्थगित कर दी गई थी।
दो लेवल में होती है सीटीईटी
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) का आयोजन दो लेवल पर होता है। पहले प्राइमरी लेवल में पहली से पांचवीं कक्षा तथा दूसरी अपर प्राइमरी लेवल में छठीं से आठवीं कक्षा तक के लिए परीक्षा होती है। सीटीईटी दोनों लेवल की परीक्षाएं 150 अंकों की होती हैं। इसमें पहले लेवल की परीक्षा में चाइल्ड डेवलपमेंट और पेडागागी, भाषा, गणित और पर्यावरण अध्ययन से संबंधित कुल 150 प्रश्न पूछे जाते हैं। दूसरे लेवल में चाइल्ड डेवलपमेंट और पेडागागी, भाषा, गणित और साइंस या सोशल स्टडीज से संबंधित कुल 150 प्रश्न पूछे जाते हैं।



Previous Post Next Post