काम की खबर :: आज से बदल जायेंगे वित्तीय लेनदेन के कई नियम , क्लिक करे और पढ़े क्या - क्या होगा बदलाव , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

काम की खबर :: आज से बदल जायेंगे वित्तीय लेनदेन के कई नियम , क्लिक करे और पढ़े क्या - क्या होगा बदलाव , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर 




 पहली जुलाई से देश में वित्तीय लेनदेन के कई नियमों में बदलाव होने जा रहा है। इनमें पीएफ, एटीएम निकासी चार्ज और म्यूचुअल फंड से जुड़े कई नियम शामिल हैं।

कोरोना के कारण उपजे हालात में केंद्र सरकार ने कर्मचारी पेंशन फंड (ईपीएफ) से निकासी के नियमों में ढील दी थी। नए नियमों के साथ निकासी का आवेदन देने के लिए 30 जून आखिरी तारीख थी। इसमें खाताधारक को कुल जमा राशि के 75 फीसद या तीन माह के बेसिक व डीए के बराबर की राशि (जो कम हो) निकालने की सुविधा दी गई थी। इसी तरह एटीएम से निकासी के नियमों में दी गई ढील भी पहली जुलाई से खत्म हो रही है। एसबीआइ के ग्राहकों के लिए एटीएम से निकासी महंगी होने जा रही है।

मिलेगी राहत : पहली जुलाई से बचत खाते में न्यूनतम बैलेंस रखने की बाध्यता भी खत्म हो रही है। अभी अलग-अलग बैंकों में शहरों, कस्बों व गांवों में न्यूनतम बैलेंस सीमा 1,000 से 10,000 रुपये तक है। खाते में शून्य बैलेंस हुआ तो बैंक पेनाल्टी ले सकते हैं।

ये बदलाव भी हो जाएंगे प्रभावी

’ >>अटल पेंशन योजना के लिए मंथली ऑटो डेबिट फिर शुरू हो जाएगा

’ >> पहली जुलाई से म्यूचुअल फंड की खरीद पर स्टांप ड्यूटी भी लगेगी

’ >>सर्विस टैक्स व सेंट्रल एक्साइज से जुड़े पुराने विवादों को सुलझाने के लिए घोषित सबका विश्वास योजना की अंतिम तारीख भी 30 जून थी




Previous Post Next Post