स्कूलों की फीस माफ करने की सुप्रीम कोर्ट से अपील , दिल्ली, पंजाब समेत आठ राज्यों के अभिभावकों ने दाखिल की याचिका , निजी स्कूलों की फीस माफ करने और फीस रेगुलेट किए जाने की मांग , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

स्कूलों की फीस माफ करने की सुप्रीम कोर्ट से अपील , दिल्ली, पंजाब समेत आठ राज्यों के अभिभावकों ने दाखिल की याचिका , निजी स्कूलों की फीस माफ करने और फीस रेगुलेट किए जाने की मांग , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर 





दिल्ली, पंजाब, राजस्थान समेत आठ राज्यों के अभिभावकों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर लॉकडाउन के दौरान निजी स्कूलों की तीन महीने की (एक अप्रैल से जून तक की) फीस माफ करने और नियमित स्कूल शुरू होने तक फीस रेगुलेट किए जाने की मांग की है। यह भी मांग है कि फीस न देने के कारण बच्चों को स्कूल से न निकाला जाए क्योंकि कोरोना महामारी के चलते हुए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन में बहुत से अभिभावक फीस देने में असमर्थ हो गए हैं। सुप्रीम कोर्ट से मांग की गई है कि वह याचिका में प्रतिवादी बनाए गए आठों राज्यों राजस्थान, ओडिशा, गुजरात, पंजाब, दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश को या फिर सभी राज्यों को इस बारे में आदेश दे। विभिन्न राज्यों के रहने वाले कुल दस अभिवावकों की ओर से दाखिल याचिका में कहा गया है कि वे लोग जीवन और शिक्षा के मौलिक अधिकार की रक्षा के लिए मिल कर सुप्रीम कोर्ट आए हैं। कोरोना महामारी के चलते स्कूलों में पढ़ रहे बारहवीं तक के छात्रों के बहुत से अभिभावकों की फीस देने की आर्थिक क्षमता नहीं रही है, उन्हें बच्चों को स्कूल से निकालने पर मजबूर होना पड़ रहा है। याचिका में कहा गया कि बोर्ड के नतीजे नहीं आने तक बच्चे ये नहीं जानते कि उन्हें किस स्ट्रीम में जाना है। बच्चों के पास किताबें और स्टेशनरी नहीं हैं इसलिए वे पढ़ाई के दौरान संदर्भ नहीं समझ पाते। बहुतों के पास लैपटॉप, स्मार्ट फोन नहीं हैं। जिन घरों में दो या ज्यादा बच्चे हैं उन्हें ऐसे ज्यादा उपकरण चाहिए होते हैं। नेटवर्क चला जाता है। पढ़ाई का कोई प्रभावी तंत्र नहीं है।




Previous Post Next Post