डेली करंट अफेयर्स ::: 24 जुलाई के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स के घटनाक्रम एक पंक्ति में , क्लिक करे और पढ़े

डेली करंट अफेयर्स ::: 24 जुलाई के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स के घटनाक्रम एक  पंक्ति में , क्लिक करे और पढ़े 




• हाल ही में जिस बैंक ने देश के सभी जिलों में सैनिटाइजर और मास्क बाँटने का अभियान लॉन्च किया है- पंजाब नेशनल बैंक

• वह देश जिसने चीन से भारत के साथ तनाव कम करने की अपील संबंधी प्रस्ताव पारित किया है- अमेरिका

• ब्रिक्स सीसीआई के लिए सलाहकार के रूप में हाल ही में जिसे नियुक्त किया गया- साहिल सेठ

• हाल ही में जिस देश ने पहले मंगल जांच तियानवेन-1 को वेनचांग अंतरिक्ष यान लॉन्च साइट से लॉन्च किया- चीन

• हाल ही में जिस राज्य के काकरापार परमाणु ऊर्जा परियोजना से जुड़े वैज्ञानिकों ने इस संयत्र की तीसरी इकाई में पहली बार क्रांतिकता (Criticality) प्राप्त की है- गुजरात

• राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (National Mineral Development Corporation) का अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हाल ही में जिसे नियुक्त किया गया- सुमित देब

• राष्ट्रीय प्रसारण दिवस जिस दिन मनाया जाता है-23 जुलाई

• झारखंड में कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए लागू लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं करने वालों को जितने साल तक की जेल हो सकती है- दो साल

• पुडुचेरी सरकार ने कोरोना से मरने वाले व्यक्ति के परिजनों को जितनी आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है- एक लाख

• जिस राज्य सरकार ने पंचायती चुनाव में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण प्रदान करने वाले विधेयक पेश करने वाली है- हरियाणा


Previous Post Next Post