19 व 25 जुलाई को होने वाली पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा टली , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

19 व 25 जुलाई को होने वाली पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा टली , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर 




संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की ओर से पॉलीटेक्निक में की प्रवेश परीक्षा को फिर टाल दिया गया है। अब परीक्षा सितंबर के पहले सप्ताह में हो सकती है। इससे पहले  19 और 25 जुलाई को यह परीक्षा होनी थी। उससे पहले भी  5 और 6 जुलाई से पहले भी इस परीक्षा को टाल दिया गया था। प्राविधिक शिक्षा सचिव एस के वैश्य ने यह जानकारी दी। 

परिषद के सचिव एसके वैश्य के मुताबिक कोरोना वायरस महामारी की परिस्थितियों को देखते हुए परीक्षाएं आगे बढ़ाई गई हैं। पहले यह परीक्षा 19 जुलाई को प्रथम पाली में सुबह 9 से 12 बजे तक (ग्रुप-ए) इंजीनियरिंग के अभ्यर्थी और दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक दूसरी पाली में फार्मेसी के अभ्यर्थी की परीक्षा होनी थी।   ये दोनों परीक्षाएं ऑनलाइन होंगी।

आपको बता दें कि परीक्षा के लिए व्यापक तैयारियां की गईं थी। कोरोना संक्रमण के फैलते खतरे को देखते हुए इस बार पॉलीटेक्निक की प्रवेश परीक्षा के केंद्रों पर सैनिटाइजर व थर्मामीटर रखे जाएंगे। परीक्षा केंद्रों पर लगने वाले स्टाफ और परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को इससे काफी मदद मिलेगी।



Previous Post Next Post