युवाओ के लिए अच्छी खबर ::: 12वीं पास के ल‍िए द‍िल्‍ली पुल‍िस में निकलने वाली है बंपर वैकेंसी, क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

युवाओ के लिए अच्छी खबर ::: 12वीं पास के ल‍िए द‍िल्‍ली पुल‍िस में निकलने वाली है बंपर वैकेंसी,  क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर 




. दिल्ली पुलिस ने 5846 पदों के लिए बंपर वैकेंसी निकलने वाली है. एसएससी जल्द ही इस दिशा में काम शुरू करने जा रहा है. जीबिज की रिपोर्ट के अनुसार जिन 5846 पदों के लिए वैकेंसी निकाली गईं हैं, उनमें से पुरुषों के लिए 3902 और महिलाओं के लिए 1944 वैकेंसी हैं. ये सभी भर्तियां कांस्टेबल की पोस्ट के लिए की जाएंगी. खास बात है कि उम्मीदवार का चयन होने के बाद सैलरी सातवें वेतन आयोग के अनुसार दी जाएगी.

खास बातें
- पुरुषों के लिए 3902 वैकेंसी में से 3433 पद कांस्टेबल EXE, 226 पद एक्स सर्विसमैन और 243 पद एक्स मिलिट्री कमांडोज के लिए हैं.
- स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की वेबसाइट ssc.nic.in पर भर्ती संबंधी सारी जानकारी जल्द ही उपलब्ध कराई जाएगी.



योग्यता और उम्र
दिल्ली पुलिस के इन पदों के लिए कैंडीडेट का कम से कम 12वीं पास होना जरूरी है. इतना ही नहीं, सामान्य वर्ग के उम्मीदवार की उम्र 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए, वहीं ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यह सीमा 18 से 28 वर्ष है. जबकि एससी और एसटी वर्ग के कैंडीडेट 18 से 30 साल के बीच के होने चाहिए.



ऐसे होगा चयन
- उम्मीदवार का चयन कंप्यूटर आधारित एग्जाम के जरिये किया जाएगा.
- ये परीक्षा 90 मिनट यानी डेढ़ घंटे की होगी.
- परीक्षा कुल 90 अंकों की होगी,
- हर गलत उत्तर के लिए भी 0.25 अंक दिए जाएंगे.
- नतीजे का ऐलान स्टाफ सेलेक्शन कमीशन द्वारा किया जाएगा.
- लिखित परीक्षा क्वालीफाई करने वाले कैंडीडेट को PE&MT मेडिकल एग्जामिनेशन के लिए बुलाया जाएगा.

इन पदों के लिए होंगी भर्तियां

कुल पद: 5846
कांस्टेबल EXE : 3433 पुरुष
कांस्टेबल EXE : 226, पुरुष एक्स सर्विसमैन
कांस्टेबल EXE : 243 पुरुष, एक्स मिलिट्री कमांडोज
कांस्टेबल EXE : 1944 महिला

सातवें वेतन आयोग की सैलरी
पे स्केल : 5200 से 20 हजार रुपये
ग्रेड पे : 2,000 रुपये
(7th CPC Pay Matrix Level-3)



Previous Post Next Post