फर्जीवाड़ा ::: मानव भारती विवि ने दस साल में बांटी छह लाख फर्जी डिग्रियां , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

 फर्जीवाड़ा ::: मानव भारती विवि ने दस साल में बांटी छह लाख फर्जी डिग्रियां , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर 




सोलन के सुल्तानपुर स्थित मानव भारती विश्वविद्यालय के फर्जी डिग्री मामले में स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम (एसआइटी) की जांच में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। जांच से पता चला है कि दस साल में करीब छह लाख फर्जी डिग्रियां बेची गई हैं। इसमें एक हजार करोड़ का गड़बड़झाला सामने आया है। एक डिग्री डेढ़ से तीन लाख रुपये में बेची गई है।

करोड़ों के लेन- देन के रिकॉर्ड की पड़ताल अभी चल ही रही है। ऐसी डिग्रियां पूरे देश में बेची गई हैं। बड़ी मात्र में विधि स्नातक की डिग्रियां दी गई हैं। इनके आधार पर कई लोग कोर्ट में प्रेक्टिस की जा रही है। किन-कन राज्यों में कितने वकीलों ने इसे हासिल किया है, इसकी जांच की जा रही है।

जोधपुर में वकील के तौर पर रजिस्टर्ड हैं राणा : मामले का मुख्य आरोपित राजकुमार राणा जोधपुर में वकील के तौर पर रजिस्टर्ड है। पुलिस इन तथ्य को जांच रही है। एक टीम जांच के लिए जोधपुर भेजी जाएगी।


Previous Post Next Post