केंद्र और राज्य सरकारों के कर्मचारियों ने की पुरानी पेंशन बहाली की मांग , ट्विटर पर ट्रेंड कर रही पुरानी पेंशन योजना बहाली की मांग , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

केंद्र और राज्य सरकारों के कर्मचारियों ने की पुरानी पेंशन बहाली की मांग , ट्विटर पर ट्रेंड कर रही पुरानी पेंशन योजना बहाली की मांग , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर 





 केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारियों ने माइक्रो ब्लॉ¨गग साइट ट्विटर पर पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की है। ट्विटर पर यह अभियान छेड़ते हुए सरकारी कर्मचारियों की अगुआई नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन (एनएमओपीएस) ने की है। इस संगठन के 13 लाख से अधिक सरकारी कर्मचारी सदस्य हैं।

एनएमओपीएस की दिल्ली ईकाई के अध्यक्ष मनजीत सिंह पटेल ने कहा कि जनवरी 2004 से केंद्र सरकार ने 31 दिसंबर, 2003 के बाद सरकारी नौकरी में आए लोगों के लिए नई पेंशन प्रणाली शुरू कर दी है। इसके लिए उन्होंने पुरानी पेंशन प्रणाली जो कि सेंट्रल सिविल सर्विसेज (पेंशन) रूल्स, 1972 को खत्म कर दिया है। नई पेंशन योजना में संशोधित महंगाई भत्ते को समाहित करने का प्रावधान नहीं है। जबकि पुरानी पेंशन योजना में कर्मचारियों को हर साल पेंशन में बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता मिलता था। एनएमओपीएस केंद्र और राज्यों की साझा पेंशन योजना के खिलाफ है। पटेल ने कहा कि पुरानी पेंशन को बहाल करने की मांग ट्विटर पर ट्रेंड कर रही है।



Previous Post Next Post