69000 शिक्षक भर्ती :: चयनितो की उम्र के हिसाब से भी रखी जाएगी याद , 23 साल के अभ्यर्थियों ने भी पायी सफलता , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

69000 शिक्षक भर्ती :: चयनितो की उम्र के हिसाब से भी रखी जाएगी याद , 23 साल के अभ्यर्थियों ने भी पायी सफलता , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर 




यह भर्ती चयनितों के उम्र में अंतर के लिहाज से भी याद की जाएगी। एक ओर 57 साल में शिक्षामित्रों का चयन हुआ है तो 23 साल के सैकड़ों नौजवान भी शामिल हैं। शिक्षक भर्ती की न्यूनतम आयु 21 वर्ष है। एक दिसंबर 2018 को जारी विज्ञापन में न्यूनतम आयु एक जुलाई 2018 को 21 वर्ष होनी चाहिए थी। भर्ती में डेढ़ साल की देरी होने से इन अभ्यर्थियों की उम्र 23 साल के आसपास पहुंच गई है। एक जुलाई 1997 या उससे पहले जन्म लेने वाले अभ्यर्थी अर्ह थे। सेवानिवृत्ति आयु 62 साल होने के कारण इन युवाओं को 39 साल पढ़ाने का अवसर मिलेगा। कमल सिंह पटेल (12 फरवरी 1997) को प्रयागराज, आशीष पटेल (2 मार्च 1997) फतेहपुर, प्रणव (22 अप्रैल 1997) फतेहपुर, दिव्या सिंह सचान (12 फरवरी 1997) फतेहपुर, निधि पटेल (14 जुलाई 1997) फतेहपुर, अर्जुन सिंह (एक जुलाई 1997) लखनऊ, कुमारी खुशबू (20 फरवरी 1997) सुल्तानपुर, अर्चिता वर्मा (5 अप्रैल 1997) रायबरेली, शिखा यादव (7 जनवरी 1997) शाहजहांपुर और धीरज चौहान (19 जनवरी 1997) बिजनौर समेत कई अभ्यर्थी हैं जो 23 साल की उम्र में टीचर बनने जा रहे हैं।



Previous Post Next Post