वीकली करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में : 01 जून से 06 जून 2020 तक , क्लिक करे और पढ़े

वीकली करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में : 01 जून से 06 जून 2020 तक , क्लिक करे और पढ़े 




• रेटिंग एजेंसी मूडीज़ इनवेस्टर्स सर्विस ने हाल ही में भारत की सावरेन (राष्ट्रीय) रेटिंग को Baa2 से घटाकर जितना कर दिया है- Baa3

• कुवैत में भारत का नया राजदूत हाल ही में जिसे नियुक्त किया गया- सिबि जॉर्ज

• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने कांटेक्ट ट्रेसिंग की सुविधा हेतु सैलून और ब्यूटी पार्लरों जैसी सेवाओं के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य कर दिया है- तमिलनाडु

• हाल ही में जिस राज्य ने कोविड19 के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए ‘मिशन फतेह’ अभियान शुरू किया है- पंजाब

• मशहूर फिल्म 'खिलाड़ी' में 'वादा रहा सनम' गीत लिखने वाले जाने-माने जिस गीतकार का हाल ही में निधन हो गया- अनवर सागर

• केंद्र सरकार ने हाल ही में जिस पोर्ट ट्रस्ट का नाम बदलकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी न्यास करने को मंजूरी दे दी है- कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट

• फिनलैंड में भारत का नया राजदूत हाल ही में जिसे नियुक्त किया गया- रवीश कुमार

• हाल ही में जिस देश ने 16 जून से चार चाइनीज एयरलाइन्स पर रोक लगाने का फैसला किया है- अमेरिका

• भारतीय उद्योग परिसंघ (Confederation Of Indian Industry) का नया अध्यक्ष हाल ही में जिसे नियुक्त किया गया है- उदय कोटक

• अमेरिका में यूजर की सूचनाएं एकत्र करने के आरोप में गूगल पर जितने करोड़ रूपए का मुकदमा किया गया है-5 अरब डॉलर

• हाल ही में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉर्ट मॉरिसन के बीच बातचीत के बाद जितने समझौतों पर हस्ताक्षर हुए- सात

• ट्विटर ने गूगल के जिस पूर्व मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) को अपने बोर्ड का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है- पैट्रिक पिचेट

• केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पर्यावरण के क्षेत्र में सहयोग पर भारत और जिस देश के बीच समझौता ज्ञापन को हाल ही में मंजूरी दे दी- भूटान

• विश्व पर्यावरण दिवस 2020 की थीम यह है- जैव-विविधता

• सरकारी उर्वरक कंपनी नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (एनएफएल) ने हाल ही में जिसे कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक पद का अतिरिक्त प्रभार दिया है- वीरेंद्र नाथ दत्त

• विश्व पर्यावरण दिवस जिस दिन मनाया जाता है-5 जून

• भारत ने अंतरराष्ट्रीय वैक्सीन गठबंधन (गावी) को जितने मिलियन डॉलर की मदद का फैसला किया है-15 मिलियन डॉलर

• हाल ही में बॉलीवुड के जिस प्रसिद्ध निर्माता एवं निर्देशक का 93 वर्ष की आयु में निधन हो गया है- बासु चटर्जी

• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जिस निजी सचिव को वॉशिंगटन में विश्व बैंक के कार्यकारी निदेशक का वरिष्ठ सलाहकार नियुक्त किया गया है- राजीव टोपनो

• केंद्र सरकार ने हाल ही में वीजा शर्तों के उल्लंघन मामले में 2550 विदेशी तब्लीगी जमातियों को जितने वर्ष तक भारत में आने पर प्रतिबन्ध लगा दिया है-10 साल

• विश्व साइकिल दिवस जिस दिन मनाया जाता है-3 जून

• केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में जितने खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है-14

• केंद्र सरकार ने जल जीवन मिशन के तहत हाल ही में जिस राज्य को 1,407 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं- असम

• केंद्र सरकार ने मोबाइल फोन उत्पादन में दुनिया का शीर्ष देश बनाने के साथ ही इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों एवं उसके कलपुर्जों के उत्पादन को गति देने के उद्देश्य से करीब 50 हजार करोड़ रुपए की लागत से जितने नई योजनाएं शुरू करने की घोषणा की है-3

• विश्व पाचन स्वास्थ्य दिवस (World Digestive Health Day) जिस दिन मनाया जाता है-29 मई

• केंद्र सरकार ने हाल ही में ‘सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों’ की समस्याओं के समाधान में सहायता करने हेतु जिस नाम से एक पोर्टल लॉन्च किया है-चैंपियंस

• हाल ही में ब्रिटेन में भारत की नयी उच्चायुक्त जिसे नियुक्त किया गया है- गायत्री कुमार

• हाल ही में जिस युवा महिला क्रिकेट खिलाड़ी को अर्जुन अवार्ड हेतु नामित किया गया है- दीप्ति शर्मा

• हाल ही में दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष के रूप में जिसे चुना गया है- आदेश गुप्ता

• हाल ही में जिस चक्रवाती तूफान के वजह से महाराष्ट्र एवं गुजरात में अलर्ट जारी किया गया है- निसर्ग

• केंद्र सरकार ने जल जीवन मिशन के तहत जिस राज्य को 1,832 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं- बिहार

• विश्व तंबाकू निषेध दिवस जिस दिन मनाया जाता है-31 मई

• केरल की पहली महिला डीजीपी हाल ही में जिसे नियुक्त किया गया- आर श्रीलेखा

• अश्विनी भाटिया को हाल ही में जिस भारतीय बैंक के नए प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है- एसबीआई

• भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) ने पहलवान विनेश फोगाट का नाम जिस अवार्ड के लिए भेजा है- खेल रत्न

• हाल ही में जिस देश ने दक्षिण कोरिया में अमेरिका की ‘थाड’ मिसाइल रक्षा प्रणाली की मौजूदगी को लेकर पुनः आपत्ति दर्ज कराई है- चीन

• हाल ही में कैलिफोर्निया के सैन डियागो स्थित जनरल एटॉमिक्स ग्लोबल कॉर्पोरेशन के मुख्यालय का चीफ एग्जीक्यूटिव जिसे नियुक्त किया गया है- विवेक लाल

• चुनाव आयोग ने राज्यसभा की 24 सीटों के लिए जिस दिन मतदान कराने का फैसला किया है-19 जून

• रियो ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक ने हाल ही में जिस अवार्ड के लिए अपना आवेदन भेजा है- अर्जुन अवार्ड

• भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) का मुख्य कार्यकारी अधिकारी हाल ही में जिसे नियुक्त किया गया है- अरुण सिंघल

• हाल ही में जिस राज्य सरकार द्वारा राज्य में देश के अन्य हिस्सों से लौटे कुशल श्रमिकों को रोज़गार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ‘रोज़गार सेतु’ योजना की घोषणा की है- मध्य प्रदेश

• हाल ही में जिस राज्य के पहले मुख्यमंत्री अजीत प्रमोद कुमार जोगी का 74 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है- छत्तीसगढ़

• विश्व दुग्ध दिवस जिस दिन मनाया जाता है-1 जून

• केंद्र सरकार ने वर्ष 2020-21 के लिए छत्तीसगढ़ के लिए जल जीवन मिशन के तहत जितने करोड़ रुपये मंजूर किए-445 करोड़ रुपये

• भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 2020 के राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिए जिस सलामी बल्लेबाज को नामांकित किया है- रोहित शर्मा

• हिंदी पत्रकारिता दिवस जिस दिन मनाया जाता है-30 मई

• हाल ही में जिस राज्य के ‘बोडोलैंड विश्वविद्यालय’(Bodoland University) के शोधकर्त्ताओं द्वारा एक फफूंद पाउडर (Fungal Powder) तैयार किया है जो लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मददगार साबित हो सकता है- असम

• हाल ही में न्यू डेवलपमेंट बैंक के नवीन अध्यक्ष जिसे चुना गया है- मार्कोस ट्रायजो

• हाल ही में 'एशियाई विकास बैंक' और भारत ने जिस राज्य में सड़कों के सुधार के लिये 177 मिलियन डॉलर के ऋण पर हस्ताक्षर किये- महाराष्ट्र

• हाल ही में जिस भाषा के मशहूर लेखक और व्यंग्यकार मुज्तबा हुसैन (Mujtaba Hussain) का हाल ही में 83 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है- उर्दू



Previous Post Next Post