मेरठ ::: उद्योग लगाने के इच्छुक बेरोजगार करे लोन के लिए आवेदन , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

मेरठ ::: उद्योग लगाने के इच्छुक बेरोजगार करे  लोन के लिए आवेदन , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर 





मेरठ। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्त्रस्म योजना के अंतर्गत उत्पादन व सेवा क्षेत्र के उद्यम स्थापित करने के लिए भी ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। उपायुक्त उद्योग वीके कौशल ने कहा कि इच्छुक अभ्यार्थी खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग की वेबसाइट www.kviconline.gov.in के pmegp on-line portal पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। योजना के तहत उद्योग लगाने पर 25 लाख और सेवा क्षेत्र में निवेश करने पर 10 लाख रुपये कर्ज मिलता है। सामान्य जाति के आवेदकको लोन की रकम पर 15 प्रतशित सब्सिडी और आरक्षित जाति के आवेदकों को 25 प्रतशित तक सब्सिडी मिलती है। ग्रामीण इलाके में उद्योग लगाने पर सब्सिडी की यह रकम बढ़कर 25-35 फीसदी हो जाती है।






Previous Post Next Post