एसएससी :: एसएससी की जून में प्रस्तावित पांचो परीक्षाएं हो सकती है स्थगित , लॉक डाउन की वजह से अभी तक तीन परीक्षाएं हो चुकी है स्थगित , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

एसएससी :: एसएससी की जून में प्रस्तावित पांचो परीक्षाएं हो सकती है स्थगित , लॉक डाउन की वजह से अभी तक तीन परीक्षाएं हो चुकी है स्थगित , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर 



कोविड 19 महामारी के चलते जारी लॉकडाउन से कर्मचारी चयन आयोग ( एसएससी) की जून में प्रस्तावित पांच परीक्षाओं पर संकट खड़ा हो गया है। 30 मई को लॉकडाउन 4.0 खत्म होने के बाद एक जून को होने वाली एसएससी की बैठक में पांचों परीक्षाओं को स्थगित किए जाने के साथ पूर्व में मार्च, अप्रैल और मई में स्थगित की गई चार परीक्षाओं पर भी फैसला हो सकता है।

जून में प्रस्तावित इन परीक्षाओं की तिथि आगे बढ़ने से एसएससी की परीक्षाओं का सत्र नियमित करने की कोशिश को झटका लग सकता है। इससे पहले मार्च में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ने के बाद सबसे पहले 16 से 27 मार्च के बीच चल रही ( सीएचएसएल) परीक्षा-2019 टियर-1 की परीक्षा तीन दिन होने के बाद एसएससी की ओर से स्थगित कर दी गई थी। अब सीएचएसएल टियर-1 परीक्षा नहीं होने से 28 जून को प्रस्तावित सीएसएसएल टियर-2 की परीक्षा स्थगित होना तय है। 30 मार्च से दो अप्रैल के बीच जूनियर इंजीनियर परीक्षा 2019 पेपर-1 की परीक्षा नहीं होने से 21 जून को प्रस्तावित जेई 2019 पेपर-2 की परीक्षा का भी स्थगित होना तय है। इसके अतिरिक्त आयोग ने पांच से सात मई के बीच प्रस्तावित स्टेनोग्राफर ग्रेड सी एेंड डी परीक्षा-2019 स्थगित कर दी थी।
एसएससी की ओर से जून में प्रस्तावित परीक्षाएं
0 10 से 12 जून के बीच सेलेक्शन पोस्ट फेज-8/ 2020 परीक्षा,
0 21 जून को प्रस्तावित जूनियर इंजीनियर परीक्षा 2019 पेपर-2 परीक्षा
0 21 जून को ही प्रस्तावित दिल्ली पुलिस में एसआई-सीआईएसएफ में एएसआई परीक्षा 2019 पेपर-1
0 22 से 25 जून के बीच प्रस्तावित कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल 2019 टियर-2 और टियर-3 परीक्षा,
0 28 जून को प्रस्तावित कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल ( सीएचएसएल) परीक्षा-2019 टियर-2 परीक्षाएं





Previous Post Next Post