SSC CHSL एग्जाम 2019 ::: बायोमीटिक हाजिरी पर निर्णय आज , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

SSC CHSL एग्जाम 2019 ::: बायोमीटिक हाजिरी पर निर्णय आज , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर 





कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की सीएचएसएल (कंबाइंड हायर सेकेंड्री लेवल)-2019 टियर-1 परीक्षा 17 से 28 मार्च तक देश के विभिन्न केंद्रों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा केंद्र में बायोमीटिक हाजिरी के चलते कोरोना वायरस फैलने का खतरा है। एसएससी सोमवार को बायोमीटिक हाजिरी कराने या न कराने पर निर्णय लेगा।


चेयरमैन ब्रजराज शर्मा शाम को सारे क्षेत्रीय अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग करेंगे, जिसमें हाजिरी को लेकर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। जरूरत पड़ने पर एसएससी परीक्षा टालने जैसा बड़ा निर्णय भी ले सकता है। सीएचएसएल-2019 टियर-1 परीक्षा में देशभर से लगभग 41 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। जबकि उत्तर प्रदेश व बिहार के अंतर्गत आने वाले मध्य क्षेत्र के 11,06041 अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होना है। परीक्षा के लिए मध्य क्षेत्र के 19 शहरों में 103 केंद्रों पर परीक्षा कराई जाएगी। सबसे अधिक 26 केंद्र बिहार के पटना में बने हैं। जबकि उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक 14 केंद्र लखनऊ में बनाए गए हैं।



Previous Post Next Post