सीबीएसई व जेईई मेंस की परीक्षा में नहीं होगा टकराव , नेशनल टे¨स्टग एजेंसी (एनटीए) और सीबीएसई दोनों मिलकर तय करेंगे परीक्षा की तिथि , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

सीबीएसई व जेईई मेंस की परीक्षा में नहीं होगा टकराव , नेशनल टे¨स्टग एजेंसी (एनटीए) और सीबीएसई दोनों मिलकर तय करेंगे परीक्षा की तिथि , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर 





नेशनल टे¨स्टग एजेंसी (एनटीए) और सीबीएसई ने कहा है कि कोरोना संकट के बाद होने वाली बोर्ड और जेईई मेंस परीक्षाओं की तिथियों में टकराव नहीं होगा। दोनों मिलकर ही नई तारीख तय करेंगे।
दरअसल, कोरोना संकट के चलते केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) और जेईई मेंस-2020 की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। बोर्ड ने 31 मार्च तक परीक्षाएं स्थगित की है, जबकि जेईई मेंस की अप्रैल में होने वाली परीक्षा को स्थगित किया गया है। चिंता जताई जा रही थी कि कहीं दोनों परीक्षाएं आपस में टकरा न जाएं। सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने बताया कि सीबीएसई और एनटीए दोनों मिलकर परीक्षा की नई तारीख तय करेंगे। एनटीए ने भी स्पष्ट किया है कि बोर्ड की और जेईई मेंस परीक्षा की नई तारीखें घोषित होने पर परीक्षा की तारीखों में टकराव की स्थिति नहीं बनेगी।
परिणाम आने में हो सकती है देरी : जेईई मेंस-2020 की परीक्षा 5, 7, 9 व 11 अप्रैल को होनी थी, लेकिन परीक्षा की तारीखें आगे बढ़ने पर इसका परिणाम और ऑल इंडिया रैंकिंग देरी से जारी होगी।

Previous Post Next Post