मेरठ ::: प्रतियोगी परीक्षाओं की कराई जाएगी निश्शुल्क तैयारी , क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय कचहरी की ओर से की गयी पहल , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

मेरठ ::: प्रतियोगी परीक्षाओं की कराई जाएगी निश्शुल्क तैयारी ,  क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय कचहरी की ओर से की गयी पहल , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर 





 एससी-एसटी एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्रओं को निश्शुल्क प्रशिक्षण के साथ विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा की तैयारियों का मौका मिलेगा। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय कचहरी की ओर से यह पहल की गई है।
क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय की ओर से ‘कार्यालय प्रबंध प्रशिक्षण’ के लिए यह प्रशिक्षण दिया जाएगा। एक साल का यह निश्शुल्क प्रशिक्षण अप्रैल माह में शुरू होगा। प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी कराई जाएगी। बताया कि यह प्रशिक्षण 12वीं पास छात्र-छात्रओं को ही दी जाएगी। साथ ही हाईस्कूल में अंग्रेजी विषय का होना अनिवार्य है। छात्र आवेदन पत्र 25 मार्च तक क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के कक्ष संख्या 21 व 22 मार्च तक जमा कर सकते हैं। क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी टीएन तिवारी ने बताया कि छात्र-छात्रओं को प्रतिमाह दो सौ रुपये की छात्रवृत्ति भी दी जाएगी।


Click Here & Download Govt Jobs UP Official Android App



Click Here to join Govt Jobs UP Telegram Channel

Previous Post Next Post