राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए आवेदन पहली अप्रैल से , शिक्षकों को ऑनलाइन करना होगा आवेदन शासनादेश जारी , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए आवेदन पहली अप्रैल से , शिक्षकों को ऑनलाइन करना होगा आवेदन शासनादेश जारी , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर 




राज्य आवेदन पुरस्कार के लिए बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षकों से एक अप्रैल से 30 अप्रैल तक आवेदन स्वीकार किये जाएंगे। इसके लिए शिक्षकों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाएंगे। बेसिक शिक्षा विभाग ने राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए शिक्षकों के चयन की प्रक्रिया और समयसारिणी तय करते हुए शासनादेश जारी कर दिया है।
राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए प्रत्येक जिले से एक शिक्षक/शिक्षिका का चयन किया जाना है। इच्छुक शिक्षक पहली से 30 अप्रैल तक ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत अपने प्रार्थना पत्र बेसिक शिक्षा निदेशक को वेबपोर्टल पर भेजेंगे। बेसिक शिक्षा निदेशक इसके लिए विज्ञापन प्रकाशित करेंगे। प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार करने के लिए जिला या मंडल स्तर पर समिति का गठन नहीं होगा। सचिव बेसिक शिक्षा विभाग की अध्यक्षता में राज्य चयन समिति का गठन किया जाएगा। महानिदेशक स्कूल शिक्षा, निदेशक एससीईआरटी, बेसिक शिक्षा निदेशक शिविर कार्यालय के संयुक्त शिक्षा निदेशक गणोश कुमार, संबंधित मंडल के सहायक/संयुक्त/अपर शिक्षा निदेशक बेसिक शिक्षा तथा शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश स्तर का एक विशेषज्ञ समिति के सदस्य होंगे। बेसिक शिक्षा निदेशक समिति के सदस्य सचिव होंगे। राज्य चयन समिति आवेदन करने वाले शिक्षकों की ओर से 15 जुलाई से 14 अगस्त के बीच किये गए प्रस्तुतीकरण और साक्षात्कार आदि के माध्यम से विचार करते हुए पुरस्कार के लिए हर जिले से एक शिक्षक के नाम की सिफारिश शासन से करेगी। प्रस्तुतीकरण के परीक्षण व साक्षात्कार आदि के लिए मंडलवार विचार किया जाएगा और संबंधित मंडल के सहायक/संयुक्त/अपर शिक्षा निदेशक बेसिक शिक्षा को इसके अनुसार चयन समिति में शामिल किया जाएगा।


Previous Post Next Post