काम की खबर ::: लॉक डाउन के चलते कही फंसे हैं तो 7570000100 नंबर पर करें वाट्सएप , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

काम की खबर ::: लॉक डाउन के चलते कही फंसे हैं तो 7570000100 नंबर पर करें वाट्सएप , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर 





आप या आपके कोई परिचित सड़क पर पैदल यात्र कर रहे हैं या फिर कहीं फंस गए हैं तो मदद के लिए पुलिस को 7570000100 नंबर पर वाट्सएप करें। पुलिस आपकी सहायता करेगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर 112 ने यह पहल की है। एडीजी असीम अरुण ने बताया कि कई लोग सड़कों-हाईवे पर हैं, उनकी मदद के लिए वाट्सएप की भी सुविधा होगी। ऐसे लोग 112 पर कॉल कर अथवा वाट्सएप मैसेज के जरिए पुलिस की मदद मांग सकते हैं। 112 पर बढ़ते कॉल के दबाव को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। वाट्सएप पर मदद मांगने के लिए आप सबसे पहले अपना नाम और फिर मोबाइल नंबर लिखें। इसके बाद कहां फंसे हैं। कहां से आएं हैं और कहां जाना है, इसकी सूचना दें।



Previous Post Next Post