यूपी बोर्ड परीक्षा 2020 ::: 50 से ज्यादा कॉपी नहीं जांच सकेंगे परीक्षक , एक दिन में एक परीक्षक को हाईस्कूल की 50 व इंटरमीडिएट की 45 कॉपियां ही मिलेंगी , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

यूपी बोर्ड परीक्षा 2020 ::: 50 से ज्यादा कॉपी नहीं जांच सकेंगे परीक्षक , एक दिन में एक परीक्षक को हाईस्कूल की 50 व इंटरमीडिएट की 45 कॉपियां ही मिलेंगी , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर 





उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने इस बार मूल्यांकन में सख्ती करते हुए एक दिन में एक परीक्षक द्वारा अधिकतम कॉपी जांचने की संख्या निर्धारित कर दी है। वर्ष 2020 के मूल्यांकन में परीक्षक हाईस्कूल में एक दिन में अधिकतम 50 उत्तरपुस्तिका और इंटरमीडिएट की अधिकतम 45 उत्तरपुस्तिका ही जांच सकेंगे।
अधिक पारिश्रमिक लेने के चक्कर में हर दिन एक-दो बंडल से भी अधिक कॉपी लेने का सिलसिला बंद कर दिया है। 50 या 45 कापियां भी परीक्षकों को एक साथ नहीं, बल्कि दोनों पालियों में आधी-आधी मिलेगी। कहीं अंकों के जोड़ में गलती, तो कहीं बिना प्रश्न के उत्तर में अंक दिए पहले पन्ने पर अंक चढ़ाने की गलती मिली। पिछले वर्ष मामला उच्च न्यायालय में पहुंचने पर यह गलतियां सामने आई तो न्यायालय ने ही परीक्षकों पर 50-50 हजार रुपये जुर्माना लगाया और परिषद के मूल्यांकन पर सवाल उठाए थे। वहीं, पिछले सालों की तुलना में इस साल मेरठ में एक मूल्यांकन केंद्र बढ़ गया है। इस बार हाईस्कूल के तीन और इंटरमीडिएट के दो मूल्यांकन केंद्र बने हैं। मूल्यांकन 16 मार्च से 25 मार्च तक चलेंगा। हाईस्कूल में 155 डीएचई और 1196 सहायक परीक्षक और 12वीं में 99 डीएचई और 929 सहायक परीक्षक नियुक्त हुए हैं। 12वीं के लिए राजकीय इंटर कॉलेज मेरठ में 431 और राम सहाय इंटर कॉलेज गढ़ रोड पर 597 परीक्षक नियुक्त किए गए हैं। 10वीं के लिए सनातन धर्म इंटर कॉलेज सदर में 511, केके इंटर कॉलेज दिल्ली रोड पर 464 और नए मूल्यांकन केंद्र सेंट जोजफ इंटर कॉलेज कैंट में 376 परीक्षक नियुक्त किए गए हैं।
आंकड़ों में मेरठ परिक्षेत्र का मूल्यांकन
’ 17 जिले हैं परिक्षेत्र के चार मंडलों में
’ 60 केंद्रों पर 10 दिन तक चलेगा मूल्यांकन
’ 72,48,665 उत्तर पुस्तिकाओं का होगा मूल्यांकन
’ 43,23,464 उत्तर पुस्तिकाएं हैं हाईस्कूल की
’ 1,926 डीएचई और 19,053 सहायक परीक्षक 10वीं में
’ 29,25,201 उत्तर पुस्तिकाएं हैं इंटरमीडिएट की
’ 1,182 डीएचई और 11,029 सहायक परीक्षक हैं 12वीं में
जांचेंगे जंची हुई कॉपियां
मूल्यांकन केंद्रों पर डिप्टी हेड एग्जामिनर यानी डीएचई 20-20 आदर्श उत्तरपुस्तिका जांचकर अपनी टीम के परीक्षकों को देंगे, जिससे वे उसी के अनुरूप मूल्यांकन करें। सभी डीएचई अपनी टीम के सहायक परीक्षकों की मूल्यांकित कॉपियों में से कोई भी 10-10 कॉपी चुनकर उनका दोबारा मूल्यांकन करेंगे। यह मूल्यांकन परीक्षकों के मूल्यांकन की परख होगी।





Previous Post Next Post