एसएससी सिपाही भर्ती : 1678 अतिरिक्त अभ्यर्थियों का किया चयन , महिला 325 व पुरुष अभ्यर्थी 1353 , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

एसएससी सिपाही भर्ती : 1678 अतिरिक्त अभ्यर्थियों का किया चयन , महिला 325 व पुरुष अभ्यर्थी 1353 , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर 





 कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने कांस्टेबल (जीडी) सीएपीएफएस, एनआइए, एसएसएफ और राइफलमैन (जीडी) असम राइफल्स परीक्षा 2018 के तहत 1678 अतिरिक्त अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। इसमें महिला 325 व पुरुष अभ्यर्थी 1353 हैं। इन्हें भी उक्त भर्ती के तहत चिकित्सा परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा। आयोग ने इसके पहले चिकित्सा परीक्षा का कार्यक्रम 17 दिसंबर 2019 को घोषित किया था। इसमें 1,50,548 अभ्यर्थियों को चुना गया था। अब यह संख्या और बढ़ गई है।


चिकित्सा परीक्षा के लिए चुने गए अभ्यर्थियों में 20425 महिला व 130123 पुरुष थे। सभी विस्तृत चिकित्सा परीक्षा में शामिल हुए। फिर आयोग ने 31 दिसंबर 2019 कंप्यूटर आधारित परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया। इस परीक्षा में कुल 19734 सफल हुए। सफल होने वालों में महिला 8588 व पुरुष अभ्यर्थी 11146 थे। अतिरिक्त अभ्यर्थियों को पीईटी/पीएसटी के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया। इसमें महिला 787 व 1615 पुरुष अभ्यर्थियों ने पीईटी/पीएसटी में अर्हता प्राप्त की। पीईटी/पीएसटी में योग्य अभ्यर्थियों को अतिरिक्त शॉर्ट-लिस्टिंग के लिए माना गया है। इधर, अतिरिक्त परिणाम की घोषणा के कारण कट-ऑफ मेरिट में बदलाव किया गया है। मेडिकल परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों की शॉर्ट-लिस्टिंग के अंक भी संशोधित किए गए हैं। चिकित्सा परीक्षा में उपस्थित होने के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है।



Previous Post Next Post