डेली करंट अफेयर्स ::: 13 मार्च के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स के घटनाक्रम एक पंक्ति में , क्लिक करे और पढ़े

डेली करंट अफेयर्स ::: 13 मार्च के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स के घटनाक्रम  एक पंक्ति में , क्लिक करे और पढ़े 




• भारतीय तटरक्षक बल की प्रथम महिला उप-महानिरीक्षक हाल ही में जिसे नियुक्त किया गया- नूपुर कुलश्रेष्ठ

• हाल ही में जिस भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ने सभी बचत बैंक खातों हेतु न्यूनतम बैलेंस राशि की आवश्यकता को समाप्त कर दिया है- भारतीय स्टेट बैंक

• हाल ही में वह बैंक जिसने येस बैंक के 72 अरब 50 करोड़ रुपये के शेयर खरीदने कि घोषणा की- भारतीय स्टेट बैंक

• हाल ही में जारी समावेशी इंटरनेट इंडेक्स 2020 में भारत को जो स्थान मिला है-46वां

• कोरोना वायरस के मद्देनजर केंद्र सरकार द्वारा जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर यह है-011-23978046

• वह राज्य जिसने विश्व बैंक के साथ राज्य में जल प्रबंधन और कृषि व्यवस्था के लिए 80 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं- हिमाचल प्रदेश

• विश्व निद्रा दिवस 2020 जिस दिन मनाया जा रहा है-13 मार्च

• फेसबुक ने जिस नाम से भारत में सीएसआर पहल की शुरुआत की है- प्रगति

• जिस राज्य में कोकून उत्पादन के मलबरी डिज़ीज़ की चपेट में आने के बावजूद यह स्वदेशी रेशम की बढ़ती मांग को पूरा करने हेतु पर्याप्त मात्रा में समय पर उपलब्ध है- कर्नाटक

• हाल ही में जिस संस्था ने कोरोनोवायरस के प्रभाव से निपटने हेतु विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के सहयोग से ‘COVID एक्शन प्लेटफॉर्म’ लॉन्च किया है- विश्व आर्थिक मंच (WEF)



Previous Post Next Post