CCSU MEERUT :: यूजी और पीजी में भरे गए तीन लाख 89 हजार फार्म , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट

CCSU MEERUT  :: यूजी और पीजी में भरे गए तीन लाख 89 हजार फार्म ,  क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट 




चौ.चरणसिंह विश्वविद्यालय की वार्षिक प्रणाली के अंतर्गत संचालित रेगुलर और प्राइवेट पाठ्यक्रमों की मुख्य परीक्षा के फार्म भरने की तिथि खत्म हो गई है। रविवार (दो फरवरी) तक स्नातक और परास्नातक में तीन लाख 89 हजार 306 छात्र- छात्रओं के फार्म भरे गए हैं। आवंटित कॉलेजों में परीक्षा फार्म भरकर जमा करने की अंतिम तिथि चार फरवरी है।
कॉलेजों की ओर से विश्वविद्यालय में फार्म जमा करने की अंतिम तिथि पांच फरवरी निर्धारित है। विश्वविद्यालय की वार्षिक प्रणाली की परीक्षा 15 फरवरी से प्रस्तावित है। इस बार बहुविकल्पीय आधारित परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। परीक्षा नियंत्रक डा. अश्वनी कुमार ने बताया कि दो से तीन दिन में परीक्षा केंद्रों की सूची तैयार कर ली जाएगी। उन्होंने बताया कि जिन छात्र-छात्रओं ने फार्म न खुलने की शिकायत कर अपने प्रत्यावेदन दिए थे। उनका निस्तारण विश्वविद्यालय अपने स्तर पर करेगा। छात्रों को विश्वविद्यालय का चक्कर काटने की जरूरत नहीं है।
कुछ विषयों में भरे गए फार्म
कोर्स>> भरे गए फार्म
बीकाम रेगुलर>>16507
बीएससी फिजिकल एजुकेशन 125
बीएससी रेगुलर>>13526
बीए रेगुलर>>>>46605
बीए प्राइवेट>>>>52298
बीकाम प्राइवेट>>5456
एमए प्राइवेट>>>>25197
एमकाम प्राइवेट>>7260


Click Here & Download Govt Jobs UP Official Android App



Click Here to join Govt Jobs UP Telegram Channel


Previous Post Next Post